सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा पर लगा श्रद्धालुओं का सैलाब, पं. प्रदीप मिश्रा देंगे गुरु दीक्षा, लगेगा 2 लाख का जमावड़ा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा पर लगा श्रद्धालुओं का सैलाब, पं. प्रदीप मिश्रा देंगे गुरु दीक्षा, लगेगा 2 लाख का जमावड़ा

Sehore. सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में पूरे उत्साह के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। पं. प्रदीप मिश्रा से प्रभावित श्रद्धालुओं का यहां तांता लग रहा है। दावा किया जा रहा है कि आज यहां 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा। धाम में 1 जुलाई से ही गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने लोग पहुंच रहे हैं। बीते दो दिनों में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर दर्शनलाभ प्राप्त किया है। 



माता-पिता ही प्रथम गुरु- पं. प्रदीप मिश्रा



पं. प्रदीप मिश्रा का कहना है कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर धाम में वेद व्यास शुकदेव महाराज का पूजन, यज्ञ अनुष्ठान और अभिषेक का कार्यक्रम अनवरत जारी है। गुरु पूर्णिमा के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु माता-पिता के प्रति समर्पण का भाव रखें क्योंकि वे ही प्रथम गुरु हैं, उनका आदर-सत्कार और सम्मान बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि कुबेरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कथा पंडाल भी बनाया गया है। 




गुरु के सम्मान में साष्टांग दंडवत होकर पहुंच रहे 



कुबेरेश्वर धाम में आस्था रखने वाले लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। आस्था के एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। कोई श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए यहां पहुंच रहा है तो कोई पूरे रास्ते साष्टांग दंडवत कर कुबेरेश्वर धाम में प्रवेश कर रहा है। बताया जा रहा है कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव में यहां अब तक 2.5 से 3 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं उनके आगमन का सिलसिला बरकरार है। 



अव्यवस्था न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम




धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन करने वाली विठलेश सेवा समिति ने सभी जरूरी तैयारियां होने का दावा किया है। प्रशासनिक स्तर पर भी ट्रैफिक, बैरिकेटिंग, पार्किंग, पेयजल और साफसफाई की व्यवस्था कराई गई है। धाम के 40 एकड़ के परिसर में दो भव्य पंडाल बनाए गए हैं, दोपहर 12 बजे तक गुरुदीक्षा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। 1 बजे से प्रवचन कराए जाएंगे। 




धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेदव्यास की जयंती के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था, इसीलिए इसे व्यास पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।


MP News MP न्यूज़ Pt. Pradeep Mishra Kubereshwar Dham पं. प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम Guru Purnima Festival गुरु पूर्णिमा महोत्सव