धीरेंद्र शास्त्री बोले- पता है एक दिन बोल्ड हो जाऊंगा, तब तक घर-घर हिंदुत्व की यात्रा कर लूंगा, हर घर में धीरेंद्र शास्त्री होगा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
धीरेंद्र शास्त्री बोले- पता है एक दिन बोल्ड हो जाऊंगा, तब तक घर-घर हिंदुत्व की यात्रा कर लूंगा, हर घर में धीरेंद्र शास्त्री होगा

Rajgarh. पता है कि हमको एक दिन बोल्ड आउट होना है, बहुत सारी विरोधी ताकतें हमारे पीछे पड़ी हुई हैं। लेकिन जब तक वे हमें बोल्ड आउट कर पाएंगे, तब तक हम घर-घर हिंदुत्व की यात्रा पूरी कर लेंगे, हर घर में एक धीरेंद्र शास्त्री होगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री ने यह बात राजगढ़ में 73 समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में कही। वे यहां खिलचीपुर के उदय पैलेस में विभिन्न समाजों के अध्यक्षों से बोले कि तुम लोगों की फूट में सरकार को कैस फायदा होगा? फूट डालों राज करो से नेताओं को ही फायदा है, अंग्रेज चले गए लेकिन उनका बीज बचा हुआ है। 



ऐसा पहली बार हो रहो कि सर्वसमाज आगे आया



पं धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जहां 73 समाज के लोग आगे आकर हिंदू सनातन एकता के लिए एक हो रहे हैं। इसका श्रेय सर्वप्रथम राजगढ़ को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी समाज एकजुट होंगे तभी हिंदू राष्ट्र बनेगा। पं धीरेंद्र शास्त्री बोले कि अपनी लड़ाई पर दूसरे मजहब के लोग मजे लेते हैं। वर्तमान में हल्लीलाह वाले यही कर रहे हैं, आपकी लड़ाई को भड़काने का काम करते हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी, जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर पानी से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, नर्मदा का जलस्तर 10 फीट बढ़ा



  • चुनाव आ गए हैं, तुम्हें लड़ाने वाले सक्रिय हो जाएंगे



    इस सभा में धीरेंद्र शास्त्री बोले कि हम जातिवाद पर भरोसा नहीं करते, हम सिर्फ सद्भावना और मानवता पर भरोसा करते हैं। हमारी यही इच्छा है कि हिंदू एक हों, हिंदू राष्ट्र हो। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति में नहीं जाना, चुनाव आते ही तुम्हें लड़ाने वालो सक्रिय हो गए हैं। जातिवाद के नाम पर कुर्ता-पायजामा, पुरानी गाड़ी लेकर 14 लाख में नेता बनकर वे तुम्हें जातिवाद में बांट देंगे। शास्त्री बोले कि सभी अगड़े-पिछड़े की लड़ाई बंद कर एक होने का संकल्प लें। 



    समाज में प्रायोजित जहर फैलाया जा रहा



    बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि लव जिहाद, रामचरित मानस को जलाना, ये सब षड़यंत्र हैं। हमारे भाई षड़यंत्र के शिकार होकर भगवान को बाहर निकाल रहे हैं। बाहरी लोग हमारी बहन-बेटियों को फंसाने में तत्पर हैं। जातीय कट्टरता समाज के लिए घातक है। सबको मंदिर में दर्शन करने का अधिकार मिलना है, कुप्रथा को समाप्त करना है। कोई व्यक्ति गलती करता है तो उसको पूरे समाज से न जोड़ा जाए। धीरेंद्र शास्त्री बोले कि आज से हम नई यात्रा शुरू करेंगे, हर जिले में सर्व समाज की बैठक करेंगे। 


    Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra Shastri clean bold? Journey of Hindutva धीरेन्द्र शास्त्री क्लीन बोल्ड? हिंदुत्व की यात्रा