/sootr/media/post_banners/b34c5daa11e7258b996f660e30bd9df88790ffb1b36ca573a5473536c41d9a43.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान के धौलपुर में एक चचेरे देवर ने अपनी ही भाभी के साथ दरिंदगी कर डाली। उसने कट्टे की नोक पर भाभी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी देवर ने चुपके से भाभी की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। बाद में उसे वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर लगातार रेप करता रहा। वहीं इस मामले में एसएचओ योगेंद्र शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। केस दो महीने पुराना है। कोर्ट के जरिए केस दर्ज कराया है। हालांकि पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है।
देवर ने कट्टे की नोक पर बनाया हवस का शिकार
दरअसल कंचनपुर थाना इलाके में रहने वाली 27 साल की पीड़िता के पति किसी दूसरे राज्य में प्राइवेट जॉब करते है। इस वजह से पीड़िता अक्सर अपने घर में अकेले रहती है। मार्च 2023 में पीड़िता अपने खेत पर फसल की सिंचाई कर रही थी, तब उसका देवर वहां आ गया। उसने वहां पर कट्टे के बल पर रेप की घटना को अंजाम दिया। रेप करने के बाद आरोपी देवर लगातार पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर रेप करता रहा। धमकी मिलने की वजह से पीड़िता ने किसी से भी इस बात को शेयर नहीं किया। ऐसे में आरोपी देवर के हौसले और भी बुलंद हो गए और वह लगातार दु्ष्कर्म करता रहा।
पंचायत बुलाने के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आया
परेशान होकर पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी। पति ये सब सुनकर चौंक गया। एक जून 2023 को पीड़िता ने अपने पति के साथ कंचनपुर पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। थाने में शिकायत करने को लेकर ग्रामीणों और समाज के लोगों ने पंचायत कराई। गांव में बुलाई गई पंचायत में पीड़िता के पति पर दबाव बनाकर राजीनामा करवा दिया और थाने में दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं होने दी। हालांकि इसके बाद भी आरोपी हरकतों से बाज नहीं आया। वह पीड़िता और उसके पति को डराने-धमकाने लगा।
हथियार लेकर भाभी घर में घुस गया था देवर
आरोपी देवर 30 जून 2023 को हथियार से लैस होकर एक अन्य साथी के साथ पीड़िता के घर पहुंचा। चीख पुकार सुनकर पीड़िता का पति आ गया, जिसे देख आरोपी और उसका साथी फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण लेकर इस्तगासा पेश किया। इसके जरिए से आरोपी के खिलाफ रेप और ब्लैकमेल करने का केस दर्ज किया गया है।