BJP के लिए अब सांगानेर सीट पर भी खड़ी हुई मुश्किल, लाहोटी के समर्थन में पार्टी के वोट बैंक वैश्य समाज ने किया प्रदर्शन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
BJP के लिए अब सांगानेर सीट पर भी खड़ी हुई मुश्किल, लाहोटी के समर्थन में पार्टी के वोट बैंक वैश्य समाज ने किया प्रदर्शन

मनीष गोधा, JAIPUR. 124 टिकटों के ऐलान के बाद राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक के बाद एक सीट पर मुश्किलें सामने आ रही है। पार्टी जयपुर में झोटवाड़ा सीट पर प्रत्याशी बदलने को लेकर पहले ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना कर रही है। वहीं अब सांगानेर सीट पर भी पार्टी के सामने मुश्किलें खड़ी होती दिख रही है। यहां से पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा को टिकट दिया है। लाहोटी के समर्थन में जयपुर के व्यापारी और वैश्य समुदाय के लोग आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचे और शर्मा को टिकिट दिए जाने के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।

सबसे सुरक्षित सीट है सांगानेर

जयपुर में सांगानेर की सीट भारतीय जनता पार्टी की सबसे सुरक्षित सीटों में गिनी जाती है पिछले लंबे समय से पार्टी सीट पर चुनाव जीत रही है। इस समय यहां से पार्टी के विधायक अशोक लाहोटी हैं। उनसे पहले घनश्याम तिवारी दो बार इस सीट पर विधायक रह चुके हैं। सांगानेर सीट का जातिगत समीकरण भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से सूट करता है यही कारण है कि यहां से पार्टी का हर नेता चुनाव लड़ना चाहता है।

लाहोटी से आरएसएस है नाराज

पार्टी ने इस बार यहां से अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को दिया है जो लंबे समय से संगठन में काम कर रहे हैं। अशोक लाहोटी का टिकट काटने के पीछे बड़ा कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थानीय इकाई की उनके प्रति नाराजगी बताई जा रही है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के एक विवाद में संघ के बड़े पदाधिकारी का नाम घसीटा गया था और कहा जाता है कि उसके पीछे अशोक लाहोटी की भूमिका थी। इसी के चलते लाहोटी टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को यहां से उम्मीदवार बना दिया गया।

लाहोटी ने साध रखी है चुप्पी

टिकट बदलने के बाद से अब तक अशोक लाहोटी का खुद का कोई बयान सामने नहीं आया है। उन्होंने इस मामले में अभी तक पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है लेकिन उनके समर्थक पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुके हैं। अब वैश्य समाज और जयपुर के व्यापारी उनके समर्थन में उतरे हैं। लाहोटी माहेश्वरी समाज से आते हैं यही कारण है कि वैश्य समाज का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। समाज के नेताओं की ओर से आज पार्टी कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया गया। कहना था कि वैश्य समाज का 85% वोट भारतीय जनता पार्टी को जाता है इसके बावजूद पार्टी हमारे लोगों के टिकट काट रही है। पार्टी को शायद लगता है कि यह हमारा वोट बैंक है इसलिए कहीं जाएगा नहीं लेकिन यदि इस तरह हमारा प्रतिनिधित्व काम किया गया तो हमें भी सोचना पड़ेगा। समाज की मांग थी की पार्टी ने भले ही यहां से टिकट बदल दिया हो लेकिन अभी भी जयपुर में चार सीटें डिक्लेअर होना बाकी है ऐसे में लाहोटी को कहीं और से टिकट देकर एडजस्ट किया जाए।

सांगानेर सीट पर प्रत्याशी बदलने को लेकर भाजपा में पिछले एक-दो दिन से कुछ चर्चाएं सुनने में आ रही थी लेकिन पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने साफ कर दिया की पार्टी ने एक बार जो टिकट फाइनल कर दिया है उस पर अब कोई पुनर्विचार नहीं किया जाएगा।

demonstrated at BJP headquarters Vaishya Samaj protested for Lahoti राजस्थान न्यूज लाहोटी की जगह भजनलाल को टिकट बीजेपी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन लाहोटी के लिए वैश्य समाज का प्रदर्शन Rajasthan News Bhajan Lal got ticket in place of Lahoti
Advertisment