संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में कांग्रेस से राज्य सभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें मेगालोमॉनिया बीमारी से पीड़ित बताया। उन्होंने कहा- उन्हें खुद के प्रचार की आदत है, संसद में चलेंगे तो अकेले फोटो फ्रेम में रहेंगे, टनल में भी अकेले फोटो खिचवाएंगे, ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे तो भी अकेले रहेंगे। उन्हें मैं, मैं, मैं की मेगालोमॉनिया बीमारी हो गई है। ट्रेन की सेफ्टी को केंद्र नजरअदांज कर रहा है और पूरा ध्यान बुलेट ट्रेन पर है, जिससे नाम हो कि देश में बुलेट ट्रेन पीएम मोदी ने चलाई।
हर काम अदाणी को चाहिए, इसलिए बढ़ रही महंगाई-
उन्होंने एक बार फिर महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा- आज हर चीज कॉर्पोरेट से ही खरीदने के लिए नियम बनाए जा रहे हैं, खुला तेल नहीं बिकेगा, खुला आटा नहीं बिकेगा, खुली हल्दी नहीं बिकेगी। वहीं खरीदो जो कॉर्पोरेट बनाए। अदाणी को हर चीज चाहिए, वह एयरपोर्ट भी लेंगे, रोड भी, पोर्ट भी और खाने के तेल भी। वह कंपनियों को टेकओवर करते जा रहे हैं, रूचि सोया का टेकओवर भले ही बाबा रामदेव ने किया, लेकिन वह तो फ्रंट है, पीछे तो वही है। एक समय अदाणी रूचि सोया के कैलाश शाहरा के सीएंडएफ थे, मुझे शाहरा खुद उनके यहां नाश्ता कराने ले गए थे और आज देख लीजिए, कंपनी टेकओवर हो गई है। महंगाई इसी वजह से है, आज सारे सोया साल्वेंट प्लांट अदाणी के हैं। नोटबंदी, जीएसटी की अधूरी तैयारियां इन सभी के कारण महंगाई है।
ये भी पढ़ें...
रेल हादसे को लेकर फरवरी में ही अधिकारी ने चेताया था
आजाद भारत का सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ है उड़ीसा में, इसमें करीब 300 मौत हुई है। रेलवे ने बयान दिया है कि इंटरलाकिंग सिस्टम का फॉल्ट रहा है। फरवरी में ही इसकी जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने दी थी, तब इंजन ड्राइवर की सजगता से हादसा टल गया था। तब फरवरी में उन्होंने पत्र में साफ कहा है कि बहुत बड़ा खतरा हो सकता है, तत्काल ठीक करें। इसकी वजह से यह हुआ। सीएजी ने रिपोर्ट में सबमिट की है, कैसे हादसे कम हो, लेकिन केंद्र ने चर्चा तक नहीं कराई। बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो रही है, लेकिन इसमें कोई गरीब नहीं बैठेगा।
कांग्रेसी अनुशासन में रहे तो कोई नहीं हरा सकता-
कांग्रेसी सभी उनके आसपास ही घूम रहे थे, इस पर दिग्जिवय सिंह ने सभी को जाने के लिए कहा, कई बार चुटकी बजाकर कहा चलो, चलो मैं आता हूं, जाओ सब। लेकिन जब नहीं गए तो वह गुस्से से उठे और सभी को एक कमरे में ले जाकर बाहर से बंद कर दिया। बाद में मीडिया से कहा कांग्रेस जोश में हैं लेकिन यह अनुशासन में आ जाए तो कोई इसे हरा ही नहीं सकता है।