निलेश कुमार, SAGAR. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार, 30 अगस्त को दोपहर बाद सागर की खुरई विधानसभा के ग्राम बरोदिया नैनागिर पहुंचे। बरोदिया नैनागिर में दलित हत्याकांड की पीड़ित परिवार से बंद कमरे में चर्चा की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अमृता राव सिंह भी मौजूद थीं। एक घंटे तक उन्होंने बंद कमरे में ही परिवार से चर्चा की।
मंत्री के दबाव में अब तक कार्रवाई नहीं
दिग्विजय सिंह ने मीडिया बातचीत में कहा कि परिवार में सिर्फ अंजना यानी मृतक की बहन ही पढ़ी-लिखी है। उससे आरोपियों ने 2019 में छेड़छाड़ की थी, लेकिन मंत्री (भूपेंद्र सिंह) के दवाब में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपियों होंसले इतने बढ़ गए कि बीच सड़क पर नितिन अहिरवार के साथ ऐसी मारपीट की जिससे उसकी जान चली गई। उसकी मां के कपड़े फाड़ दिए और उससे भी मारपीट की गई। इसके अलावा घर में तोड़फोड़ की गई। दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़ा किया कि आखिर खुरई में कानून कहां गया? मंत्री के दबाव में प्रशासन ने अब तक कार्रवाई नहीं की है।
पीएम-सीएम पर साधा निशाना
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस घटना को लेकर पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी अगर आप में साहस है तो इस घटना पर अपने मंत्री को बर्खास्त करें! उन्होंने कहा कि एक ओर आप दलितों और आदिवासियों के सम्मान करने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह आपका कैस सम्मान है।
हत्या के विरोध में कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन
सागर के बरोदिया नैनागिर में 24 अगस्त को हुई दलित युवक की हत्या और मृतक की मां के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार, 28 अगस्त को कांग्रेस ने भगवानगंज चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि युवक की हत्या 4 दिन पहले हुई थी लेकिन अभी तक सभी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि हत्या का मुख्य आरोपी, मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रतिनिधि है। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूंका था।
पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल
दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। बीजेपी सरकार पर बोलते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह घटना काफी दुखद है। प्रदेश में आदिवासियों और दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है।
क्या है पूरा मामला
हत्या का मामला सागर के खुरई में बरोदिया थाना के नैनागिर गांव का है। जहां 24 अगस्त की शाम 7 बजे नितिन अहिरवार घर से सब्जी लेने निकला था। इसी दौरान सरपंच पति कोमल सिंह ने अपने बेटों और साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने मृतक की मां और भाभी के साथ मारपीट भी की थी। इस घटना के बाद से ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।