Bhopal. रोम के इतिहास में वहां के राजा नीरो का नाम काफी प्रसिद्ध है, कहावत है कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अब मोदी सरकार की तुलना भी नीरो से कर दी है। दिग्गी राजा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मणिपुर जल रहा था और हमारे प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे थ्ज्ञे, जब चीन आतंकी साजिद मीर को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किए जाने प्रस्ताव पर वीटो लगा रहा था, तब पीएम मोदी यूएन में योग कर रहे थे। दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि यह रोम के जलने पर नीरो के बांसुरी बजाने की याद नहीं दिलाता? क्या मोदी शासन भी नीरो के शासन की तरह नहीं है।
- यह भी पढ़ें
मणिपुर हिंसा पर हमलावर हो रही कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर लगातार सियासी हमले कर रही है। खासकर ऐसे वक्त में पीएम की अमेरिकी यात्रा ने उसे और हमले करने का अवसर प्रदान किया है। दरअसल मणिपुर में जातीय हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है, वहीं हजारों लोग घर से बेघर भी हो चुके हैं। वहीं साजिद मीर के ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर चीन के वीटो का अड़ंगा लगाने पर भी कांग्रेस ने तंज कर दिया है।
मोदी की पहले भी हो चुकी है नीरो से तुलना
बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की तुलना नीरो से हो चुकी है, हालांकि तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। गुजरात दंगों के मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार को लेकर यह टिप्पणी की थी।
बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार
इधर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया आना बाकी है। दरअसल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने दो दिन पहले ही भोपाल में युवक को कुत्ता बनाए जाने के मामले में दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था। नरोत्तम ने कहा था कि हर मामले में ट्वीट करने वाले दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से लेकर दिल्ली के कांग्रेसी तक चुप्पी साधे हुए हैं। उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है।