छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत की नाराजगी ने दिखाया रंग! क्या रही टिकट कटने के पीछे की वजह!

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत की नाराजगी ने दिखाया रंग! क्या रही टिकट कटने के पीछे की वजह!

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत की नाराजगी का रंग दिख रहा है। इस लिस्ट में 10 विधायकों की टिकट कटी है, वहीं 15 से ज्यादा नए चेहरों को मौका मिला है। राजनीतिक गलियारों में जमकर यह चर्चा है कि जिन विधायकों का टिकट कटा है या जिन नए चेहरों पर पार्टी वाला कमान ने भरोसा जताया है, उसके पीछे टीएस सिंह देव और चरण दास महंत की विशेष रुचि रही है। इसके साथ ही जयसिंह अग्रवाल जो की राजस्व मंत्री रहे हैं उनकी भी कई सीटों के प्रत्याशियों चयन में अहम भूमिका रही है।

सरगुजा क्षेत्र में टीएस बाबा का दबदबा!

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का सरगुजा में खासा दबदबा है यह बात किसी से छुपी नहीं है। रामानुजगंज से विधायक बृहस्पति सिंह और लुंड्रा से विधायक चिंतामणि महाराज कट गई है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में उस राजपुर की सभा का जिक्र हो रहा है जिसमें डिप्टी सीएम सिंह देव ने यह साफ-साफ कह दिया था कि जिन्होंने मेरे या मेरे परिवार के लिए गलत कहा है या किया है उन्हें कतई माफ नहीं किया जाएगा। वही चिंतामणि महाराज के लिए सिंहदेव ने कहा था कि मैं इनके लिए कभी कहने नहीं आऊंगा। आज जब कांग्रेस ने दूसरी लास्ट जारी की तो उसमें इन दोनों ही विधायकों का टिकट कट गया है। इसके साथ ही विनय जायसवाल की टिकट कटने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है।

जगदलपुर और कुनकुरी में भी बात मानी गई

प्रदेश में जिन 83 सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं, उनमें से जगदलपुर और कुनकुरी भी आते हैं। इन सीटों का जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि जगदलपुर से टिकट को लेकर काफी खींचतान देखने को मिल रहा था। कहते हैं कि सीट के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष बने दीपक बैज मलकीत सिंह गेंदु को टिकट दिलाने के लिए अपनी बात रख रहे थे। लेकिन यहां पर भी सिंहदेव औऱ महंत के बातों पर ज्यादा गौर किया गया है, जिसके बाद जितिन जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। ठीक ऐसे ही कुनकुरी से आने वाले विधायक यू डी मिंज की टिकट कटना भी लगभग तय माना जा रहा था, विधायक की टिकट भी सिर्फ इसलिए बच पाई क्यों कि चरण दास महंत की कृपा रही है।

रायपुर उत्तर में फंसा पेंच

जिन सात सीटों पर कांग्रेस अभी भी मंथन कर रही है, उनमें रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र भी आता है। इसके अलावा रायपुर पश्चिम रायपुर दक्षिण और रायपुर ग्रामीण में प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। रायपुर उत्तर की सीट में पेंच फंसने की बात इसलिए क्यों की यहां दो दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही हैं। जिन दो दावेदारों की बात हम कर रहे हैं उसमें हालिया विधायक कुलदीप जुनेजा और अजीत कुकरेजा का नाम शामिल है।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 चरणदास महंत छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट Charandas Mahant छत्तीसगढ़ न्यूज TS Singhdev Second List of Chhattisgarh Congress Chhattisgarh News