विधानसभा चुनाव की राजनीति सद्बुद्धि यज्ञ तक पहुंची, कांग्रेस ने CM के सिमरिया हनुमान मूर्ति के बयान पर विरोध में किया यज्ञ

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव की राजनीति सद्बुद्धि यज्ञ तक पहुंची, कांग्रेस ने CM के सिमरिया हनुमान मूर्ति के बयान पर विरोध में किया यज्ञ

संजय गुप्ता, INDORE. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक न्यूज चैनल में सिमरिया (छिंदवाड़ा) स्थित हनुमान मूर्ति को दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस खुलकर विरोध में आ गई है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने इस मूर्ति को पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा लगवाने का बताने को लेकर कई दावे, फोटो और न्यूज शेयर कर दीं। खुद कमलनाथ ने भी ट्वीट कर दिया कि यह सौभाग्य उन्हें ही प्राप्त हुआ था। इसके बाद मंगलवार को कांग्रेसियों ने इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन तक कर डाला। 



ये खबर भी पढ़िए...






बाल कल्याणकारी हनुमान मंदिर में किया यज्ञ



मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला, संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया, धर्मेंद्र मौर्य और राजेश यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के लिए बाल कल्याणकारी हनुमान मंदिर पर बाबा बजरंग के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर यह सद्बुद्धि हवन किया। चौरसिया ने कहा कि 50 फीसदी कमीशन के आरोपों में घिर सरकार अब बौखला गई है और झूठ बोलने पर उतर आई है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के विषय में स्तरहीन आरोप लगा रहे थे, अब तो उनका झूठ भी बेनकाब हो गया है। कमलनाथ द्वारा छिन्दवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के निर्माण के लिये भूमिपूजन दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को किया गया था। तीन वर्ष में मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 24 फरवरी 2015 को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी।



ये खबर भी पढ़िए...






यह झूठ भगवान हनुमान को लेकर बोला गया



कांग्रेस ने कहा कि सीएम का यह  झूठ केवल कमलनात और छिन्दवाड़ा की जनता का नहीं, बल्कि प्रभु हनुमान से लेकर धार्मिक भावनाओं पर भी कुठाराघात है। प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नजदीकी हनुमान मंदिर में जाकर प्रभु हनुमान चालीसा का पाठ कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुद्धि देने के लिये बजरंग बली से प्रार्थना की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो  सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया। 



ये खबर भी पढ़िए...






इस दौरान यह भी रहे उपस्थित



बाल कल्याणकारी हनुमान मंदिर पर  विधायक संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेश चौकसे, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, गिरधर नागर, दीपक पिंटू जोशी, पार्षद राजू भदौरिया, पार्षद विनीता धर्मेंद्र मौर्य, पार्षद शिवम यादव, पार्षद अमित पटेल, सुधीर भारती, दीपू चौहान, फूल सिंह कुवाल,विशाल चतुर्वेदी ,शैलेश कैमरे, मनोहर रघुवंशी, अतीत गौहर, विजय अग्रवाल, शशि हाड़ा, मुकेश यादव, मनोहर रघुवंशी, मनीष बेंडवाल अजय चौकसे, नितिन कुशवाह, सतीश श्रीवास्तव, केलाश साहू, आरती वर्मा, शहजाद अब्बासी, हरनाम सिंह धारीवाल, लक्ष्मी नारायण पठाक, देवीसिंह सेंगर, सतीश श्रीवास्तव, सतीश गोमे, हर्षद रेशवाल, जीतू प्रजापत, जीतू तिवारी, नितिन राय राहुल वर्मा और किशोर चौकसे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे। 

 


Dispute between Kamal Nath and Shivraj Singh Chouhan Bajrang Bali Controversy in Madhya Pradesh कांग्रेस का सद्बुद्धि यज्ञ कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान विवाद विधानसभा चुनाव 2023 मप्र में बजरंग बली विवाद Legislative Assembly Election 2023 Congress' Wisdom Yagna