UMARIYA. मप्र में सरकारी कर्मचारियों का रिश्वत कांड में गिरफ्तार होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को उमरिया में रीवा लोकायुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता को 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रीनी गुप्ता ने ये रिश्वत शराब जब्ती का झूठा केस नहीं बनाने के एवज में मांगी थी।
कई दिनों से कर रहीं थीं परेशान: शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता निपेंद्र सिंह का कहना है कि रीनी गुप्ता उन्हें कई दिनों से परेशान कर रहीं थीं। इसके बाद निपेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त गोपाल सिंह धाकड़ से की थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनसे हर महीने 30 हजार रुपए की रिश्वत के तौर पर 1 लाख 20 हजार रुपए मांगे गए थे। लोकायुक्त का कहना है कि रिश्वतखोर अधिकारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सही पाई गई थी शिकायत
रीवा लोकायुक्त ने जब इस शिकायत की जांच की तब यह शिकायत सही पाई गई। इसके बाद मंगलवार को जैसे ही शिकायतकर्ता निपेंद्र सिंह से डीईओ रिश्वत ले रहीं थीं लोकायुक्त ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।