अनूपपुर में CEO के बिगड़े बोल, कहा- गांव के मुखिया को जूते मार के भगा दूंगा, निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे अधिकारी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
अनूपपुर में CEO के बिगड़े बोल, कहा- गांव के मुखिया को जूते मार के भगा दूंगा, निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे अधिकारी

ANUPPUR. मध्यप्रदेश के अनूपपुर में निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सीईओ के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल हुआ है। निरीक्षण के दौरान CEO ने गांव के मुखिया को जूता मारने की बात कह डाली। वीडियो के बाद जब इस मामले में सरपंच पति से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत थाने में करूंगा। वहीं इस मामले में जुड़े जिला पंचायत सीईओ अभयसिंह ओहरिया का गुरुवार को तबादला हो गया। अनूपपुर के नए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा बनाए गए है।



दो गांवों के बीच निर्माण कार्य का मामला 



मामला ग्राम पंचायत मनोरा और गोरसी का हैं। ग्राम पंचायत मनोरा की भूमि पर ग्राम पंचायत गोरसी का हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित है। इंजीनियर राजेश शर्मा और एसडीओ की लापरवाही की वजह से ग्राम पंचायत मनोरा की भूमि पर ग्राम पंचायत गोरसी हायर सेकेंडरी स्कूल की बाउंड्रीवॉल स्वीकृत हुई है। जिसका बजट 25 लाख रुपए बताया जा रहा हैं। जिसे मस्टर रोल बनने की वजह से यह अब बदला नहीं जा सकता।



ग्राम पंचायत मनोरा में निरीक्षण करने पहुंची थी प्रशासन की टीम 



ग्राम पंचायत मनोरा के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हमारी जमीन पर गोरसी के स्कूल की बाउंड्रीवॉल के लिए जमीन क्यों स्वीकृत कराई गई। मनोरा गांव की जमीन में ग्राम पंचायत मनोरा के नाम से बाउंड्रीवॉल स्वीकृत कराना था। जिसको लेकर ग्राम पंचायत मनोरा में महिला सरपंच कुंती सिंह मसराम ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की। जिसके बाद पर जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम जैतहरी अंजलि द्विवेदी और तहसीलदार मौके निरीक्षण के लिए पहुंचे। सीईओ ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि निर्माण तो जहां स्वीकृत हुई है, वहीं बनेगा। स्वीकृत एजेंसी ग्राम पंचायत मनोरा को दे दी जाए। इस दौरान सीईओ ने ग्रामीणों से से सहमति मांगी तो किसी ने मुखिया से पूछने की बात कही। जिस पर सीईओ ने गुस्से में कहा कि विकास मुखिया के घर से नहीं चलेगा। वह चारों तरफ दिखना चाहिए। मुखिया कुछ नहीं मुखिया को भी जूते मार के भगा दूंगा। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया।



ये भी पढ़े... 



विदिशा में मुस्लिम समाज ने किया थाने का घेराव; सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले



मामले में सरपंच पति का बयान 



वायरल हो रहे वीडियो के मामले में सरपंच कुंती सिंह मसराम के पति दिनेश सिंह ने कहा कि सीईओ ने जब निरीक्षण किया तो मैं मौके पर मौजूद था और सीईओ ने मेरी पत्नी के खिलाफ अपशब्द कहे, जिसको लेकर मैं थाने में शिकायत करूंगा। वहीं जब इस मामले को लेकर सीईओ अभय सिंह ओहरिया से फोन पर बात करने की गई तो उन्होने कहा कि मै अभी व्यस्त हूं बाद में बात करूंगा।


Bad words of District Panchayat CEO abusing Sarpanch CEO Abhaysingh Ohria Anuppur News जिला पंचायत CEO के बिगड़े बोल सरपंच को कहे अपशब्द सीईओ अभयसिंह ओहरिया अनूपपुर न्यूज