मध्यप्रदेश के राज्यपाल ने विभाग बंटवारे की फाइल पर किए साइन, जल्द जारी होगा आदेश, कैलाश और राजेंद्र को मिलेंगे ये विभाग

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के राज्यपाल ने विभाग बंटवारे की फाइल पर किए साइन, जल्द जारी होगा आदेश, कैलाश और राजेंद्र को मिलेंगे ये विभाग

BHOPAL. मध्यप्रदेश में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर सस्पेंस खत्म होता दिखाई दे रहा है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल भोपाल आने में लेट हो गए हैं। उन्हें 4 बजे आना था, लेकिन अब वे 7 बजे पहुंचेंगे। जल्द ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है। भोपाल लौटते ही राज्यपाल ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे की फाइल पर साइन कर दिए हैं। द सूत्र सबसे पहले आपको बता रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग मिलेगा। प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग दिया जाएगा। जगदीश देवड़ा को गृह और इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी।

कल अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले थे सीएम मोहन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के बाद मंत्रियों के विभाग का बंटवारा फाइनल माना जा रहा था। सीएम के वापस लौटते ही इस पर फैसला होने की उम्मीद लगाई जा रही थी।

गुरुवार को दिल्ली गए थे सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार रात सवा 9 बजे प्राइवेट प्लेन से दिल्ली गए थे। उन्होंने बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की थी। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई थी।

विभाग बंटवारे को लेकर क्या बोले थे सीएम

मंत्रियों को विभाग बांटने को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा था कि जब मंत्री बना दिए तो अब ये भी हो जाएगा।

मंत्री विभाग बंटवारा Ministerial Department Allocation राज्यपाल मंगूभाई पटेल CM Mohan Yadav Madhya Pradesh Cabinet Governor Mangubhai Patel सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल