छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, सीएम के पास 5 विभाग, दोनों डिप्टी सीएम भी अहम विभाग देखेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, सीएम के पास 5 विभाग, दोनों डिप्टी सीएम भी अहम विभाग देखेंगे

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लंबे समय के इंतजार के बाद अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो चुका है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सामान्य प्रशासन विभाग, खनिज, जनसपंर्क, परिवहन और आबकारी विभाग अपने पास रखा है।

WhatsApp Image 2023-12-29 at 6.40.47 PM.jpeg

विजय शर्मा होंगे गृह मंत्री

डिप्टी सीएम अरुण साव को लोक निर्माण साथ पीएचई, विधि और नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री बनाया गया है। गृह विभाग की कमान डिप्टी सीएम विजय शर्मा को सौंपी है। इसके साथ ही शर्मा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ तकनीकी शिक्षा, रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है।

बृजमोहन अग्रवाल को इन विभागों की जिम्मेदारी

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मिला है। इसके साथ ही मंत्री राम प्रचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मिला है। मंत्री दयाल दास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है।

मंत्री केदार कश्यप को मिले ये विभाग

मंत्री केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। लखन लाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग सौंपा गया है। इसके साथ ही श्याम बिहारी जायसवाल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग सौंपा गया है।

टंकराम वर्मा होंगे खेल मंत्री

मंत्री ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सौंपा गया है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग सौंपा गया है। मंत्री टंक राम वर्मा को खेलकूद और युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन का विभाग सौंपा गया है।

CM Vishnudev Sai सीएम विष्णुदेव साय मंत्रियों को मिले विभाग Chhattisgarh Cabinet Department of Ministers Deputy CM Arun Sao छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल डिप्टी सीएम अरुण साव