छग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद संभागों में युवा सम्मेलन करेंगे CM, बेरोजगारी भत्ता मसले को सफलता से प्रदर्शित करने की कवायद

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद संभागों में युवा सम्मेलन करेंगे CM, बेरोजगारी भत्ता मसले को सफलता से प्रदर्शित करने की कवायद




Raipur. छत्तीसगढ़ में विधानसभा वार भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के बाद संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन करने की तैयारी हो चुकी है। संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर संभाग में युवाओं से चर्चा करेंगे। इसमें बेरोज़गारी भत्ता मसले को सफलता से प्रदर्शित करने की क़वायद तेज हो गई है। इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि नवा छत्तीसगढ़ की बात, युवाओं के साथ...



सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि नवा छत्तीसगढ़ की बात.. युवाओं के साथ.. मेरे युवा साथियों! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं। भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूं। आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात होगी। सवाल जवाब का सिलसिला रहेगा जारी.. इसके साथ सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में हैसटैग 'छत्तीसगढ़ नहीं रुकेगा' का इस्तेमाल किया है।





— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 11, 2023


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Sambhaag Stariya Yuva Sammelan Bhent Mulakat Karyakram CM Baghel सम्भाग स्तरीय युवा सम्मेलन भेंट मुलाकात कार्यक्रम मुख्यमंत्री बघेल