Raipur. छत्तीसगढ़ में विधानसभा वार भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के बाद संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन करने की तैयारी हो चुकी है। संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर संभाग में युवाओं से चर्चा करेंगे। इसमें बेरोज़गारी भत्ता मसले को सफलता से प्रदर्शित करने की क़वायद तेज हो गई है। इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि नवा छत्तीसगढ़ की बात, युवाओं के साथ...
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि नवा छत्तीसगढ़ की बात.. युवाओं के साथ.. मेरे युवा साथियों! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं। भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूं। आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात होगी। सवाल जवाब का सिलसिला रहेगा जारी.. इसके साथ सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में हैसटैग 'छत्तीसगढ़ नहीं रुकेगा' का इस्तेमाल किया है।
नवा छत्तीसगढ़ की बात
युवाओं के साथ????
मेरे युवा साथियों!
आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं।
भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूँ।
आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 11, 2023