रायपुर में डॉक्टर ही निकला पत्नी का कातिल, PM से नहीं खुले थे राज, अब DNA टेस्ट से हुआ खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में डॉक्टर ही निकला पत्नी का कातिल, PM से नहीं खुले थे राज, अब DNA टेस्ट से हुआ खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

RAIPUR.रायपुर पुलिस ने गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक साल पहले हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। DNA टेस्ट में सामने आया कि महिला देवशाह (29) की हत्या उसके डॉक्टर पति ने की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी डॉक्टर पति लक्ष्मी सागर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को DNA रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से हत्या के कारण जनाने के लिए पूछताछ तेज कर दी है।



क्या है पूरा मामला



घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में 25 जून 2022 को हुई थी। गुढ़ियारी थाना पुलिस को सूचना मिली थी जनता कॉलोनी के मकान नंबर जे 709 में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर कमरे में देखने पर पाया कि मृतका देवशाह का शव पलंग पर चित अवस्था में पड़ा था और संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया, पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की मौत दम घुटने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।



बार-बार बयान बदल गुमराह करता रहा पति



मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी गुढ़ियारी को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति लक्ष्मी सागर शाह से पूछताछ शुरू की। साथ ही पुलिस महिला के परिजनों सहित पड़ोसियों से भी पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में डॉक्टर पति लक्ष्मी सागर बार-बार अपना बयान बदलकर गुमराह करता रहा, महिला के डॉक्टर पति के गले के दोनों ओर खरोंच व चोट के भी निशान थे। चूंकि टीम के सदस्यों का शक मृतका के पति लक्ष्मी सागर पर पुख्ता था, लेकिन सबूत के अभाव में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।



ये खबर भी पढ़ें... 



रायपुर में घरों के बाहर लग गई डिजिटल नंबर प्लेट, लेकिन नहीं चल रहा मालिकों का पता, 58 हजार प्रॉपर्टी के मालिकों को तलाश रहा निगम



DNA रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति को किया गिरफ्तार



शव की जांच के दौरान देवशाह के नाखून में आरोपी के टिशू मिले थे, टिशू को डीएनए टेस्ट के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। रिपोर्ट में विशेषज्ञों द्वारा टिशू को लक्ष्मी सागर शाह के डीएनए से मिलान होना बताया, इसमें हत्या करने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को DNA रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी डॉक्टर से हत्या करने की वजह पूछी जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के समय दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ। इसके बाद आक्रोशित डॉक्टर ने पत्नी की हत्या कर दी। अभी मामले में पुलिस को सही जानकारी देने से बच रहा है।


रायपुर न्यूज गुढ़ियारी थाना पुलिस DNA टेस्ट से हत्या का खुलासा डॉक्टर पति निकला पत्नी का कातिल रायपुर में महिला की हत्या का खुलासा Raipur News Gudhiyari police station DNA test reveals murder Doctor husband turned out to be wife's murderer Revealed murder of woman in Raipur
Advertisment<>