गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से डॉक्टर को धमकी, कॉलर बोला 50 लाख तैयार रखना वरना होगा बुरा हाल, केस दर्ज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से डॉक्टर को धमकी, कॉलर बोला 50 लाख तैयार रखना वरना होगा बुरा हाल, केस दर्ज

JAIPUR. पुलिस और सरकार भले ही दावा कर रही है कि संगठित अपराधियों की कमर तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। इसके बावजूद बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। राजधानी जयपुर में भी लोगों को रंगदारी के लिए धमकाने का सिलसिला जारी है। अब एक डॉक्टर को 50 लाख की रंगदारी के लिए वाट्सएप कॉल के जरिए धमकाने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।



धमकी भरे कॉल में 50 लाख की मांग



जवाहर सर्किल थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण के अनुसार, मालवीय नगर के सेक्टर-5 में रहने वाले डॉक्टर सुनीत शाह ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 24 अगस्त को दोपहर में उनके मोबाइल नंबर पर किसी अनजान (विदेशी) नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का आदमी बताते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि कल दोपहर यानी 25 अगस्त 2 बजे तक 50 लाख रुपए तैयार रखना, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहना। उनकी रिपोर्ट के आधार पर अंजान शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई फूलचंद को सौंपी गई है। 



हर एंगल से की जा रही है जांच 



पुलिस का कहना है कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस नंबर से डॉक्टर को धमकी वाला कॉल आया है, उसका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले का हर एंगल से अनुसंधान किया जा रहा है। दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


Threat to doctor in Rajasthan Jaipur threat to doctor in the name of gangster Lawrence threat in the name of extortion demand of 50 lakhs on call in Jaipur राजस्थान जयपुर में डॉक्टर को धमकी गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से डॉक्टर को धमकी रंगदारी के नाम पर धमकी जयपुर में कॉल पर 50 लाख की मांग