Raipur. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में विधायक प्रेमसाय सिंह टेकाम के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता लामबंद हो गए हैं। साथ ही विधायक प्रेमसाय सिंह टेकाम के समर्थकों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। वहीं बताया जा रहा है कि प्रतापपुर विधानसभा के तीनों ब्लॉक अध्यक्ष सहित बूथ सेक्टर और जोन सेक्टर के प्रभारी सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे। प्रेमसाय सिंह टेकाम से मंत्री पद से इस्तीफा लिए जाने के बाद स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
मंत्री अमरजीत भगत का बयान
पीसीसी चीफ के बदलाव और प्रतापपुर विधायक डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के मंत्री पद के इस्तीफे पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान का सामने आया है। अमरजीत ने कहा है कि संगठन सरकार की मुख्य प्रक्रिया है, हाईकमान और मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कब किसको कहां फिट करना है। प्रदेश संगठन के अध्यक्ष को पद से हटाया गया तो दूसरी ओर बस्तर के आदिवासी को संगठन का मुखिया बनाया गया। दीपक बैज एनर्जेटिक है संगठन के लिए अच्छा काम करेंगे।
भूपेश सरकार के नए मंत्री अब मोहन मरकाम
भूपेश सरकार के नए मंत्री अब मोहन मरकाम होंगे। मोहन मरकाम का शपथ आज होगा ऐसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी है। मोहन मरकाम को स्कूल शिक्षा और आजाक विभाग का पोर्टफ़ोलियो मिल सकता है। वैसे खुद मोहन मरकाम ने इस पूरे रद्दोबदल से खुद को अंजान बताया है।
बुधवार देर शाम पीसीसी चीफ़ पद से हटाया गया था
कोंडागांव से विधायक मोहन मरकाम को बुधवार देर शाम पीसीसी चीफ़ पद से विदाई दे दी गई। पीसीसी चीफ़ के रुप में मोहन मरकाम का कार्यकाल एक वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका था। मोहन मरकाम की जगह बस्तर सांसद दीपक बैज को नया पीसीसी चीफ़ नियुक्त किया गया है।