रायपुर में डॉ रमन सिंह का सीएम भूपेश पर तीखा पलटवार, दो टूक अंदाज में बोले डॉ रमन-  शराब घोटाले में नीचे से उपर तक हिसाब सबका होगा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में डॉ रमन सिंह का सीएम भूपेश पर तीखा पलटवार, दो टूक अंदाज में बोले डॉ रमन-  शराब घोटाले में नीचे से उपर तक हिसाब सबका होगा






Raipur. शराब घोटाला मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर बेहद तीखा पलटवार किया है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा है संवैधानिक संस्थाएँ सोनिया निवास से संचालित नहीं होती हैं। डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल को झूठ का पर्याय कहा है।




डॉ रमन का दो टूक अंदाज-शराब घोटाले में नीचे से ऊपर तक सबका हिसाब होगा



बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजनांदगाँव से विधायक डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को लक्ष्य कर के कहा है कि शराब घोटाले में नीचे से ऊपर तक सबका हिसाब होगा। सीएम भूपेश ने कहा था कि, प्रदेश की शराब नीति डॉ रमन सिंह के समय बनी थी जिसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।सीएम भूपेश ने यह भी कहा था कि, डॉ रमन सिंह को बताना चाहिए कि उन्होंने ऐसी नीति क्यों बनाई कि, केवल तीन डिस्टलर को फ़ायदा हुआ। सीएम भूपेश ने कहा था कि डॉक्टर रमन सिंह को बताना चाहिए कि इन तीन डिस्टलरी से उनका क्या रिश्ता है। सीएम बघेल ने यह सवाल भी किया था कि, इन डिस्टलर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।इस पर डॉ रमन सिंह ने कहा है

“हमनें नीति बनाई ताकि शराब बिक्री पर निगरानी रखी जा सके,आपने नीति का दुरुपयोग किया ताकि तिजोरी भरी जा सके।हमनें शराब को नियंत्रित रखा और राजस्व बढ़ाया।आपने शराब में मौक़ा ढूँढा और 2168+ करोड़ का सरकारी ख़ज़ाने में डाका डाला। जहां तक सवाल संपत्ति ज़ब्त करने का है तो सुन लीजिए भूपेश बघेल जी संवैधानिक संस्थाएँ किसी की जागीर नहीं हैं, जैसे कोयला घोटाले में संपत्ति ज़ब्त हुई वैसे ही शराब घोटाले में नीचे से ऊपर तक सबका हिसाब होगा।”




डॉ रमन के तल्ख़ तेवर, बोले - संविधानिक संस्थाएँ सोनिया निवास से संचालित नहीं होती



 डॉ रमन सिंह केवल वहीं नहीं थमे। उन्होंने तीखे और तल्ख़ तेवर में सीएम भूपेश को कहा है

“झूठ के पर्याय दाऊ भूपेश बघेल जी  और लूट की लालसा में लार टपकाने वाली आपकी पलटन को यह ध्यान में रखना चाहिए कि संवैधानिक संस्थाएँ सोनिया निवास से संचालित नहीं होती।जाँच एजेंसी और न्यायालय यह तय करने में सक्षम है कि किस पर कार्रवाई होनी है और किसे सलाख़ों के पीछे जाना है। बाक़ी आपकी वाणी में भय और पीड़ा देखकर कष्ट हो रहा है, अच्छा होता कि सत्ता के मद में चूर होकर आपने छत्तीसगढ़ महतारी को ठगने का काम न किया होता।”


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Dr Raman Singh on bhupesh Baghel Chhattisgarh CM Vs Ex CM डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर बोला हमला छत्तीसगढ़ सीएम बनाम पूर्व सीएम