आदिवासी CM पर डॉ. गोविंद सिंह बोले- जो विधायक चुनेंगे वही होगा मुख्यमंत्री, कांग्रेस में सीएम उम्मीदवार घोषित करने की परंपरा नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
आदिवासी CM पर डॉ. गोविंद सिंह बोले- जो विधायक चुनेंगे वही होगा मुख्यमंत्री, कांग्रेस में सीएम उम्मीदवार घोषित करने की परंपरा नहीं

अरुण तिवारी, BHOPAL. कांग्रेस में सीएम चेहरा कौन ? ये वो सवाल है जो कांग्रेस के अंदर जब-तब उठता रहता है। कई बार पार्टी के नेताओं ने एक सुर में कमलनाथ को कांग्रेस सरकार का मुख्यमंत्री बताया, लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इस पर फिर बहस छेड़ दी है। डॉ. गोविंद सिंह से जब ये सवाल पूछा गया कि उमंग सिंघार ने आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग उठाई है तो इस पर उन्होंने कहा कि सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि विधायक जिसको चाहेंगे वो सीएम बनेगा। कांग्रेस में सीएम चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं है।



'राजनीति में न करें धर्म का इस्तेमाल'



कमलनाथ के धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने के सवाल पर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि राजनीति में कभी भी धर्म का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए फिर चाहे कोई भी हो। धर्म और राजनीति अलग-अलग हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस तरह से कमलनाथ के प्रति जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वो स्वीकार नहीं है। कमलनाथ, सीएम शिवराज से 20 साल बड़े हैं, उनके पिता नहीं तो चाचा की उम्र के हैं। इस बात का सीएम को ध्यान रखना चाहिए।



'वीडी शर्मा ने परिजनों को दिया ओहदा'



डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा ने अपने परिजनों को नियमों को दरकिनार कर बड़े-बड़े ओहदों पर बैठा दिया है वो चाहे पत्नी हो या भाई हो। गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार की संपत्ति को सीएम औने-पौने दाम पर बेच रहे हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी में सुपरसीट कर अधिकारियों को पद दिया जा रहा है।



सीएम शिवराज बोले कमलनाथ की चुनावी भक्ति



पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कमलनाथ की ये चुनावी भक्ति है। जब चुनाव आते हैं तो वे हनुमान चालीसा का पाठ कराने लगते हैं, कथा कराने लगते हैं। सीएम ने कहा कि ये वही कांग्रेस है जिसने भगवान राम पर सवाल उठाए हैं, भगवान राम को काल्पनिक बताया है।


Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Tribal CM Tribal CM in Congress statement of Dr. Govind Singh आदिवासी सीएम कांग्रेस में आदिवासी सीएम डॉ. गोविंद सिंह का बयान