जबलपुर में नशे में धुत बीजेपी नेता ने बीच सड़क किया हवाई फायर, पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से रिवाल्वर और जिंदा कारतूस किए बरामद

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में नशे में धुत बीजेपी नेता ने बीच सड़क किया हवाई फायर, पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से रिवाल्वर और जिंदा कारतूस किए बरामद

Jabalpur. जबलपुर में एक बीजेपी नेता ने शराब के नशे में बीच सड़क फायरिंग कर सनसनी फैला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेता और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीच सड़क हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बीजेपी नेता का नाम मुकेश दुबे है जो कि कटंगी क्षेत्र का निवासी है। वह सरपंच का चुनाव भी जीत चुका है। बताया जा रहा है कि मुकेश दुबे अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था, धनवंतरी नगर के अंधमूक बायपास पर उसने बीच सड़क पर फायरिंग करना शुरु कर दिया था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में रेलवे की नौकरी का दिया झांसा और फिर तंत्र-मंत्र कर की लाखों की ठगी, पुलिस गिरफ्त में बंगाली बाबा जावेद



  • रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद




    पुलिस ने आरोपी मुकेश दुबे, सत्यम चक्रवर्ती और एक अन्य युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। वहीं कब्जे से रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



    खबर अपडेट हो रही है

     


    रिवाल्वर और जिंदा कारतूस जब्त पुलिस के बने मेहमान बीजेपी नेता ने की फायरिंग Jabalpur Crime News seized revolver and live cartridges became guest of police BJP leader fired जबलपुर क्राइम न्यूज़