भर्ती परीक्षा में प्रवेश पत्र में छेड़छाड़ कर डमी कैंडिडेट बैठाया, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 5 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर

author-image
BP Shrivastava
New Update
भर्ती परीक्षा में प्रवेश पत्र में छेड़छाड़ कर डमी कैंडिडेट बैठाया, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 5 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बैठने के मामले में पांच अभ्यर्थियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आयोग के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में प्रवेश पत्र की फोटो में छेड़छाड़ कर डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठाया गया। आयोग ने ऐसे पांच अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की छानबीन की। इन सभी को आयोग ने बुलाया था, लेकिन एक ही अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में उपस्थित हुआ।

इन अभ्यर्थियों पर FIR

पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है। आयोग की ओर से दी गई पुलिस रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र के निवासी हरिश्चंद्र, बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी तहसील क्षेत्र निवासी जगदीश कुमार, सांचौर जिले में गांव सांकड निवासी नरेंद्र कुमार रेबारी, जालौर जिले के भीनमाल तहसील क्षेत्र के निवासी राजूराम और सांचौर जिले के चितलवाना निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय ) अधिनियम की धारा 3, 10, धारा 419, 420, 120बी के तहत थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

जांच में हुआ खुलासा, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार

आयोग की ओर से जारी मुख्य सूची में 1605 अभ्यार्थियों की उपस्थिति चेक की। साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र पर चस्पा फोटो से मिलान किया, तब इन पांच अभ्यार्थियों की फोटो का मिलान नहीं हो पाया। 8 जनवरी 2024 को पांचों अभ्यर्थियों को आयोग में बुलाया गया था। जांच में सामने आया कि प्रवेश पत्र में गड़बड़ी करके जन्मतिथि और फोटो बदली गई है। इनमें मुकेश कुमार, जगदीश कुमार, नरेंद्र कुमार, राजूराम की फोटो में गड़बड़ी पाई गई। प्रवेश पत्र में फोटो को ही बदल दिया गया, जबकि ऑनलाइन आवेदन में आरोपी अभ्यर्थियों की फोटो सही थी। मामले में एक आरोपी अभ्यर्थी हरिश्चंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

5 दिसंबर 2023 को मुख्य सूची हुई थी जारी

आयोग के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के सामाजिक विज्ञान के प्रथम प्रश्न और शैक्षिक मनोविज्ञान का आयोजन 21 दिसंबर 2022 को किया जाना था, लेकिन आयोग ने पहली पारी की परीक्षा निरस्त कर दी थी। 30 जुलाई 2023 को परीक्षा का आयोजन दो पारी में हुआ था। आयोग ने 31 अगस्त को सामाजिक विज्ञान की विचारित सूची जारी की थी। आयोग ने विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की चार और 14 सितंबर 2023 तक पात्रता जांच की। इसके बाद आयोग ने 5 दिसंबर 2023 को मुख्य सूची जारी की थी। इसमें 1605 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।

Dummy Candidates in Senior Teacher Recruitment Examination 2024 राजस्थान लोक सेवा आयोग Rajasthan Public Service Commission जयपुर समाचार राजस्थान न्यूज Jaipur News Rajasthan News RPSC ने कराई 5 अभ्यर्थियों पर FIR वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 में डमी कैंडिडेट RPSC lodged FIR against 5 candidates