नितिन मिश्रा, DURG. दुर्ग जिले के उतई में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी ने अपना विरोध दर्ज कराया बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।
बीजेपी पहुंची थाने
दुर्ग जिले के उतरी नगर में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर हुई अशोभनीय टिप्पणी के मामले में बीजेपी कार्यकर्ता थाने पहुंच गए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। बीजेपी ने उतई नगर थाने में एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें लिखा है कि उतई नगर के कांग्रेश कार्यकर्ताओं द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के ऊपर पुतला दहन के दौरान आपत्तिजनक एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई है। इस दौरान वहां पर पुलिस बल की उपस्थिति थी। इसके बावजूद उनके द्वारा लगातार प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री के ऊपर अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर नारेबाजी की जा रही थी। इसके विरोध में बीजेपी के द्वारा अपना विरोध दर्ज कराते हुए, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। अन्यथा ऐसी स्थिति में थाना घेराव एवं आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
क्या मामला है
विदित हो कि इन दिनों मणिपुर हिंसा को लेकर बवाल मचा हुआ है। पीएम मोदी के मणिपुर हिंसा पर कोई बयान ना देने पर विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक हंगामा कर रहा है। साथ ही कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में मणिपुर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। ऐसे ही एक प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया में दुर्ग जिले के उतई एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी का पुतला दहन कर रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं। यह वीडियो छत्तीसगढ के बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।