दुर्ग में परेशान भतीजी ने मौसी को पत्र ​लिखकर मांगी मदद, लिखा-नहीं छुड़वाया तो खुदकुशी कर लूंगी, रेस्क्यू के बाद छुड़ाया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दुर्ग में परेशान भतीजी ने मौसी को पत्र ​लिखकर मांगी मदद, लिखा-नहीं छुड़वाया तो खुदकुशी कर लूंगी, रेस्क्यू के बाद छुड़ाया

DURG. दुर्ग में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के आईजी पर बंधन बनाने का मामला सामने आया है। दरअसल, आईजी संजय प्रकाश अपनी ही 22 साल की भतीजी को बंधक बनाकर मानसिक रूप से परेशान कर रहा था, जिसकी जानकारी खुद आईजी की भतीजी ने पत्र लिखकर अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन ने इसकी जानकारी पटना से महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीना मानवी को दी। वह अपनी टीम के साथ दुर्ग पहुंची। टीम ने पहले दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा से मदद मांगी, जिसके बाद युवती की रेस्क्यू कर लिया गया। ​फिलहाल युवती को सखी सेंटर भेज दिया गया है।



युवती के माता-पिता दोनों नहीं है



जानकारी के अनुसार आईजी की भतीजी ने पिछले दिनों अपनी मौसी अनीता शर्मा को पत्र लिखकर अपनी परेशानियों के बारे में बताया था। 6 पन्नों के इस पत्र में युवती ने लिखा था कि अगर आईजी के चंगुल से मुक्त नहीं कराया गया तो मैं खुदकुशी कर लूंगी। पत्र मिलने के बाद लड़की की मौसी ने ​महिला विकास मंच के पदाधिकारियों से शिकायत की। उतई पुलिस ने रेस्क्यू कर उसकी मौसी को सौंप दिया। लड़की की मां की 2016 और उसके पिता की 2021 में मौत हो गई थी। मां-बाप की मौत के बाद उसके बड़े पिता सीआईएसएफ के आईजी संजय प्रकाश ने उसे अपने यहां रख लिया था। 



IG पर गंभीर आरोप



युवती के माता-पिता दोनों नहीं है। मां की 2016 में डेथ हुई, 2021 में पिताजी की मौत हुई है। वहीं, दुर्ग एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि 22 साल की लड़की को बंधक बनाने की सूचना पर पटना से ​महिला विकास मंच की टीम दुर्ग आई ​थी। लड़की के मौसी सीआईएसएफ आईजी पर उसे बंधक बनाने का आरोप लगा रही ​थी। ऐसे में स्थानीय पुलिस के साथ टीम के सदस्यों को आईजी के आवास भेजा। वहां जाने पर लड़की ने कहा कि वह नानी के घर जाना चाहती है। बंधक बनाने जैसी कोई बात उसने पुलिस के सामने नहीं की है। वहीं इस मामले में सीआईएसएफ आईजी संजय प्रकाश ने बताया कि यह पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है और मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं।



संप​त्ति से जुड़ा पूरा मामला



यह पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है, जिसको लेकर सीआईएसएफ के आईजी ने अपनी भतीजी को मानसिक रूप से परेशान किया था। राष्ट्रीय संरक्षक महिला बाल विकास मंच की वीना मानवी ने बताया कि युवती के नाम पर बिहार में 380 बीघा जमीन थी। इसमें से उसके चाचा संजय प्रकाश ने 180 बीघा जमीन बच्ची के हस्ताक्षर से बिकवा दिए और पूरा पैसा हजम कर गए। हाल ही में उन्होंने युवती के पिता के इलाज में खर्च करना कहकर सवा पांच लाख रुपए के चेक पर युवती से साइन लिया और वह पैसा भी ले लिया। ऐसे में लड़की को लाते समय टीम ने संजय प्रकाश से बच्ची के लॉकर की चाबी, बैंक पासबुक, चेक बुक, कपड़े, गहने समेत अन्य सामान भी लेकर उसके मौसी को सौंप दिया।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Allegations on IG of Central Industrial Security Force CISF in Durg IG Sanjay Prakash दुर्ग में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के आईजी पर आरोप आईजी संजय प्रकाश
Advertisment