दुर्ग SP को ED ने मेल से भेजी शिकायत, CM बघेल के OSD आशीष के घर सर्च ऑपरेशन के बाद डिप्टी डायरेक्टर पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
दुर्ग SP को ED ने मेल से भेजी शिकायत, CM बघेल के OSD आशीष के घर सर्च ऑपरेशन के बाद डिप्टी डायरेक्टर पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़

Durg। प्रवर्तन निदेशालय रायपुर की ओर से ई मेल के ज़रिए दुर्ग एसपी को यह सूचना भेजी गई है कि,भिलाई 3 में जबकि सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के यहाँ सर्च ऑपरेशन से ईडी के डिप्टी डायरेक्टर लौट रहे थे तब उन्हें भीड़ ने हमले के इरादे से घेरा,उनसे धक्का मुक्की की गई और गाड़ी में तोड़फोड़ भी हुई। खबरें हैं कि आज ईडी की ओर से हार्ड कॉपी भी  एसपी कार्यालय को दी जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए...






क्या लिखा है शिकायत में




ईडी की ओर से शिकायत में यह बताया गया है कि 23 अगस्त को जबकि ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप आहूजा भिलाई 3 स्थित सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के यहाँ सर्च ऑपरेशन के बाद वापस जाने के लिए बाहर निकले तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया। भीड़ ‘ईडी को जूते मारो’ के नारे लगाते हुए संदीप आहूजा से धक्कामुक्की करने लगी। दो सीआरपीएफ जवान और दो पुलिस आरक्षकों ने संदीप आहूजा को उग्र भीड़ से बचाते हुए बैठाया। उग्र भीड़ गाड़ी को पीटने लगी, और उसके बाद गाड़ी  के आगे अवरोधक लगा कर पथराव प्रारंभ कर दिया। गाड़ी के पीछे के कांच टूट गया।किसी तरह वाहन चालक संदीप आहूजा को वहाँ से निकाल कर ईडी कार्यालय पहुँचाया। 



ये खबर भी पढ़िए...






मेल के बाद लिखित कॉपी भी भेज रहे हैं एसपी को




संदीप आहूजा पर हमले और गाड़ी में तोड़फोड़ की यह शिकायत 24 अगस्त को भेजी गई है। ईडी की ओर से इसी मेल में मौजूद शिकायत की हार्ड कॉपी ( लिखित ) आज एसपी कार्यालय भेजी जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए...





Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Durg News दुर्ग न्यूज ED Raid in CM bhupesh OSD ED officers Have Been Attacked by Mob सीएम भूपेश के ओएसडी के यहां ईडी का छापा ईडी अधिकारियों पर भीड़ ने हमला किया है