भिलाई में साल भर पहले हुई किडनैपिंग का फरार आरोपी पकड़ाया, युवक को नक्सल क्षेत्र में ले जाकर की थी मारपीट,बनाया था वीडियो

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
भिलाई में साल भर पहले हुई किडनैपिंग का फरार आरोपी पकड़ाया, युवक को नक्सल क्षेत्र में ले जाकर की थी मारपीट,बनाया था वीडियो


नितिन मिश्रा, DURG-BHILAI. दुर्ग ज़िले में साल भर पहले हुई किडनैपिंग का फ़रार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 21 साल के युवक का अपहरण किया था। युवक को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ले जाकर मारपीट की और उसका वीडियो बनाया। पुलिस ने 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। युवक को प्रताड़ित करने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। 



क्या मामला है



जानकारी के मुताबिक क़रीब एक साल पहले भिलाई के रहने वाले सतीश गंधर्व नाम के युवक की सुपेला थाना में गुमसुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। इसी बीच 3 दिन पहले  एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो सतीश गंधर्व के साथ मारपीट करने का था। यह वीडियो नक्सल प्रभावित क्षेत्र कालाहांडी में रिकॉर्ड किया गया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उड़ीसा पुलिस के साथ मिलकर कालाहांडी के जंगल में घेराबंदी की। मौक़े से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। पतासाजी करने के बाद जानकारी मिली की सभी गाँजा तस्कर है।उन्होंने पैसे के लेन-देन को लेकर युवक को किडनैप किया था। पुलिस ने आदम, सुनील, अनिल उर्फ़ गुडूआ और शहजाद उर्फ चिड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 



फरार आरोपी पकड़ाया



युवक के किडनैपिंग में फरार आरोपी परवेज खान के बारे में पतासाजी की जा राहु थी। मुखबिर के द्वारा परवेज की मरोदा आने की सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई।सिविल ड्रेस में पुलिस बल मौक़े पर पहुंच गया। परवेज़ की पहचान कर घेराबंदी की गई। फ़रार आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।  परवेज सुपेला का छटा हुआ बदहमाश है। यह लंबे समय से पुलिस से बच कर निकल जा रहा था। परवेज के खिलाफ धारा 364, 365, 366, 344, 370 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


पुलिस ने एक फरार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया Durg Police रायपुर न्यूज Police Arrested A absconding Kidnaper दुर्ग-भिलाई न्यूज Raipur News Durg-Bhilai News छत्तीसगढ़ न्यूज दुर्ग पुलिस Chhattisgarh News