शिवम दुबे, BHILAI. पुलिस ने युवक के अपहरण के बाद हत्या के मामले में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हत्या के बाद आरी से शव के टुकड़े करते उसे स्कूटी से बांधकर तालाब में फेंक दिया था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद जांच पड़ताल में 30 हजार रुपए को लेकर हत्या करने की बात का खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद 2 और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
आदतन बदमाश है तीनों आरोपी
बताया जा रहा है कि पहले आरोपियों ने हत्या करने का मुख्य कारण ऑनलाइन सट्टा बुक महादेव की तरफ इशारा किया, लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में हत्या का कारण पैसे के लेन देन से जुड़ा होना पाया गया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपी आदतन बदमाश है। जिन्होने 30 हजार रुपए के फेर में हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपी आशीष तिवारी, रजनीष पाण्डेय, अनुज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे मिला पुलिस को इनपुट
पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरु की तो इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें आरोपियों को दुकान से आरी लेते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि इसी आरी से आरोपियों ने शव के टुकड़े किए हैं।
- ये भी पढ़े...
शव को स्कूटी में बांधकर तालाब में फेंका
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले मृतक का अपहरण किया और फिरौती की मांग करने मृतक ओम प्रकाश साहू की पत्नी को फोन किया। फोन पर आरोपियों सट्टे में रकम हारना बताते हुए 2 दिन में 30 लाख रुपए देने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर डेड बॉडी घर भेजने की बात कही। जिसके बाद आरोपियों ने ओम प्रकाश साहू की हत्या कर उसके शव को मेस्ट्रो स्कूटी से मयुरा कंपनी के पीछे खदान तालाब में फेंक दिया था।