दुर्ग में अपहरण के बाद युवक की हत्या, आरी से टुकड़ों में काटा शव, 30 हजार के चक्कर में किया मर्डर

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
दुर्ग में अपहरण के बाद युवक की हत्या, आरी से टुकड़ों में काटा शव, 30 हजार के चक्कर में किया मर्डर

शिवम दुबे, BHILAI. पुलिस ने युवक के अपहरण के बाद हत्या के मामले में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हत्या के बाद आरी से शव के टुकड़े करते उसे स्कूटी से बांधकर तालाब में फेंक दिया था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद जांच पड़ताल में 30 हजार रुपए को लेकर हत्या करने की बात का खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद 2 और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।



आदतन बदमाश है तीनों आरोपी



बताया जा रहा है कि पहले आरोपियों ने हत्या करने का मुख्य कारण ऑनलाइन सट्टा बुक महादेव की तरफ इशारा किया, लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में हत्या का कारण पैसे के लेन देन से जुड़ा होना पाया गया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपी आदतन बदमाश है। जिन्होने 30 हजार रुपए के फेर में हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपी आशीष तिवारी, रजनीष पाण्डेय, अनुज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।



ऐसे मिला पुलिस को इनपुट



publive-image



पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरु की तो इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें आरोपियों को दुकान से आरी लेते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि इसी आरी से आरोपियों ने शव के टुकड़े किए हैं।




  • ये भी पढ़े...




रायपुर में भाजयुमो निकालेगी भ्रष्टाचार की बारात, न्यौते के कार्ड में लिखा गया - ठगेश संग भ्रष्टाचारन, टीएस को नाराज फुफा लिखा



शव को स्कूटी में बांधकर तालाब में फेंका



मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले मृतक का अपहरण किया और फिरौती की मांग करने मृतक ओम प्रकाश साहू की पत्नी को फोन किया। फोन पर आरोपियों सट्टे में रकम हारना बताते हुए 2 दिन में 30 लाख रुपए देने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर डेड बॉडी घर भेजने की बात कही। जिसके बाद आरोपियों ने ओम प्रकाश साहू की हत्या कर उसके शव को मेस्ट्रो स्कूटी से मयुरा कंपनी के पीछे खदान तालाब में फेंक दिया था।


टुकड़ों में काटा शव murder case disclosed murder after kidnapping murder of youth in Bhilai Dead body cut into pieces छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News हत्या मामले का खुलासा अपहरण के बाद हत्या भिलाई में युवक की हत्या