नितिन मिश्रा, DURG-BHILAI. दुर्ग में तड़के 4 बजे इंटरनेशनल तालपुरी कॉलोनी में 8 राजपत्रित अधिकारियों,15 थाना प्रभारी और 115 जवानों ने दबिश दी है। कॉलोनी के फ्लैट्स की तलाशी लेने पर पुलिस 7 महिलाओं समेत 25 संदिग्ध को पकड़ कर थाने लेकर गई। साथ ही मौके से 14 लावारिश वाहन को बरामद किया गया है। पुलिस की कार्रवाई अभी भी चल रही है।
तड़के 4 बजे टीम ने दी दबिश
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार (18 जून) के तड़के 4 बजे इंटरनेशनल तालपुरी कॉलोनी में पुलिस की टीम ने दबिश दी है। पुलिस को कॉलोनी में परिजात की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने सुबह कॉलोनी की तलाशी ली। अलग-अलग हिस्सों में टीम बांटकर हर फ्लैट की तलाशी ली गई। इसमें कॉलोनी में अवैध रूप से बिना सूचना दिए लोग रह रहे थे। पकड़े गए संदिग्धों का आईडी प्रूफ और किराए से रहने की जानकारी थाने में जमा नहीं थी। मौके से पुलिस कुल 32 संदिग्धों को भिलाई नगर थाना लेकर आई है। संदिग्धों से पूछताछ कर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...
बिना नंबर प्लेट की 12 से ज्यादा गाड़ियां मिली
पुलिस को मौके से 14 लावारिश गाड़ियां मिली हैं। उन गाड़ियों में से कई में नंबर प्लेट भी नहीं लगी हैं। पुलिस गाड़ियों को जब्त कर थाना ले गई है। जिन गाड़ियों में नंबर प्लेट लगी है उनके मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। इनमें नंबर नहीं लगे हैं उनके चेचिस नंबर के जरिए गाड़ी मालिकों का पता लगाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके बाद संदिग्धों पर कार्रवाई की जाएगी।
फरार महिला भी पकड़ाई
इंटरनेशनल तालपुरी कॉलोनी में दबिश देकर रहवासियों की पहचान की गई। इसमें धोखाधड़ी के मामले में फरार ज्योति सोनी को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने तीन अन्य साथियों शाहिद,मकसूद और रेशमा के साथ मिलकर अटल आवास के नाम पर लोगों के साथ ठगी की थी। महिला के खिलाफ सुपेला थाना में मामला दर्ज है। फिलहाल महिला को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।