एमपी और छत्तीसगढ़ सीमा पर भूकंप के झटकों से कांपी धरती, सहम गए लोग, घरों से निकलकर भागे बाहर

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
एमपी और छत्तीसगढ़ सीमा पर भूकंप के झटकों से कांपी धरती, सहम गए लोग, घरों से निकलकर भागे बाहर

BHOPAL. मध्यप्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को भूकंप के झटकों से जैसे ही धरती कांपी तो लोग दहशत में आ गए और तुरंत भागकर घरों से बाहर निकल आए। दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर अनूपपुर और शहडोल जिलों के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। इसका केंद्र बिलासपुर से 122 किमी उत्तर-पूर्व सोन नदी के पास बताया जा रहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से भी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक भूकंप से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है।

26 दिसंबर को सिंगरौली में लगे थे भूकंप के झटके

बता दें कि एमपी में बीते कुछ दिनों पहले भी भूकंप के झटके लगे थे। इससे पहले 26 दिसंबर को सिंगरौली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आया था और भूकंप आते ही हड़कंप मच गया था। तब रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी और भूकंप का केन्द्र करीब 4 किलोमीटर की गहराई में पता चला था।

Bhopal News भोपाल न्यूज Earthquake in MP Earthquake tremors in Chhattisgarh Earthquake in Shahdol and Anuppur MP Earthquake News एमपी में भूकंप छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके शहडोल और अनूपपुर में भूकंप एमपी भूकंप न्यूज