याज्ञवल्क्य, Raipur, छत्तीसगढ़ की सियासत में फिर बजरंग बली की एंट्री हो गई है। सीएम भूपेश के एकाउंट से बली को ‘वली’ लिखने और एक अन्य कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय के ट्विटर हैंडल पर बली को ‘बलि’ लिखने से अर्थ के अनर्थ पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने सवाल किया है कि, क्या ये बस संयोग है।
क्या मसला है
मंगलवार को सीएम भूपेश ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से ट्विट किया और बजरंग बली का ज़िक्र किया। लेकिन बली की जगह ‘वली’ लिख दिया गया। सीएम भूपेश ने लिखा- “आज मंगलवार का दिन भी है।बजरंगवली की कृपा हम सब पर बनी रहे।”
आज मंगलवार का दिन भी है।
बजरंगवली की कृपा हम सब पर बनी रहे। pic.twitter.com/ylKT6NP3eu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 13, 2023
बुधवार (14 जून) कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने ट्विट कर जानकारी दी कि, वे मंगलवार को हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ के पहले वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। पर उनके ट्विट में बजरंग बली की जगह ‘बलि’ लिखा हुआ था।”
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना।
जय बजरंग बलि।
कल चौबे कोलोन, हनुमान मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ के पहले वार्षिकोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। फ़ूलों के अभिषेक एवं भजन के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव। भक्तिमय वातावरण में भक्तों के साथ हनुमान… pic.twitter.com/OshbVuKNvY
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) June 14, 2023
बीजेपी बोली केवल संयोग है क्या
इस पूरे मसले पर बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी के फ़ायर ब्रांड लीडर गौरीशंकर श्रीवास ने सीएम भूपेश और विकास उपाध्याय के ट्विटर हैंडल के स्क्रीन शॉट ट्विट किए और लिखा - “ये बस संयोग है क्या ? मेरे बड़े भैया भूपेश बघेल बजरंग बली को “वली” लिखते हैं.. इधर ये भाई विकास उपाध्याय बली को “बलि” लिख रहे हैं। शास्त्र चेतावनी देते हैं कि, मंत्र/ अर्चना के शब्दों में सावधानी रखनी चाहिए।हर जगह ख़तरा है..मने बता रए हैं. जय बजरंग बली..पवनपुत्र हनुमान”
ये बस संयोग है क्या ? मेरे बड़े भैया @bhupeshbaghel बजरंग बली को “वली” लिखते हैं.. इधर ये भाई @_vikasupadhyay बली को बलि लिख रहे हैं।
शास्त्र चेतावनी देते हैं कि, मंत्र/ अर्चना के शब्दों में सावधानी रखनी चाहिए।
हर जगह ख़तरा हैं..मने बता रहे हैं. जय बजरंग बली..पवनपुत्र हनुमान pic.twitter.com/ebPgNLfE85
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) June 14, 2023
छत्तीसगढ़ बीजेपी के किवंदती से महानायक दिलीप सिंह जूदेव का अक्स माने जाने वाले सुशांत शुक्ला ने भी सीएम भूपेश के ‘वली’ शब्द पर सवाल किया है। सुशांत शुक्ला ने ट्विट पर हैशटैग थोड़ा तो शर्म करो दाउ के साथ लिखा है- “अरे दाऊ कहीं आप भी अपने पिता श्री के रास्ते पर तो नहीं है,बजरंग बली कहते है सीएम साहब! बजरंग वली क्या है ?#थोड़ातोशर्मकरोदाऊ”
अरे दाऊ कहीं आप भी अपने पिता श्री के रास्ते पर तो नहीं है
बजरंग बली कहते है सीएम साहब! बजरंग वली क्या है ?#थोड़ा_तो_शर्म_करो_दाऊ https://t.co/clg59ckjyl
— Sushant Shukla (@UmuSushant) June 13, 2023
कर्नाटक चुनाव से हनुमान जी की चर्चा
चुनाव में या कि सियासत में बजरंग बली की चर्चा या कहें कि मसला कर्नाटक चुनाव से है। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में विहिप के अनुषांगिक संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। इस पर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी ने मसले को बजरंग बली से जोड़ दिया। बीजेपी कर्नाटक चुनाव हारी तो छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह कहा कि,बजरंग बली का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है। यह कहते हुए सीएम भूपेश ने पत्रकारों को लड्डू भी खिलाए। इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस ने कई जगहों पर यही लाईन दोहराई। अब बीजेपी ‘वली’ और ‘बलि’ पर अवसर पा गई है तो राजनीतिक हमले में चूक भी नहीं रही।