रायपुर भिलाई में ईडी की दबिश, महादेव सट्टा एप पर ईडी की कार्यवाही शुरु, एडवोकेट पीयूष भाटिया के यहां भी पहुंची ईडी 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर भिलाई में ईडी की दबिश, महादेव सट्टा एप पर ईडी की कार्यवाही शुरु, एडवोकेट पीयूष भाटिया के यहां भी पहुंची ईडी 

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई और रायपुर में ईडी तड़के दबिश देकर करीब आठ जगहों पर कार्यवाही कर रही है। जिन लोगों के यहां छापे पड़े हैं उनमें से अधिकांश के कनेक्शन महादेव सट्टा एप से जुड़े हैं। महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों के अलावा ईडी एक वकील के यहां भी पहुँची है। यह नाम एडवोकेट पीयूष भाटिया का है।



ये खबर भी पढ़िए...






महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों पर कार्यवाही शुरु



ईडी ने दुर्ग भिलाई में नेहरु नगर, वैशाली नगर और फरीद नगर में छापा मारा है। ईडी यहां सद्दाम, सतनाम सिंह, संदीप, सन्नी और रोहित उप्पल के यहां पहुंची है। ईडी की दो अन्य टीम रायपुर में आभूषण व्यवसायी दमानी के यहां पहुंची है। इन सभी के नाम महादेव एप से जोड़े जाते हैं। महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने पिछले साल 2022 में ही ईसीआईआर दर्ज की थी। 



ये खबर भी पढ़िए...






एडवोकेट पीयूष भाटिया के यहां भी ईडी



महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों पर कार्यवाही के साथ साथ ईडी ने एडवोकेट पीयूष भाटिया के यहां भी दबिश दी है। पीयूष भाटिया हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। पीयूष भाटिया रिटायर आईएएस अनिल टूटेजा के पारिवारिक मित्रों में गिने जाते हैं।



ये खबर भी पढ़िए...





Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ ईडी की छापेमारी ED action on Mahadev Satta app ED raid in Raipur Bhilai Chhattisarh ED Raids Bhilai News रायपुर भिलाई में ईडी की छापेमारी महादेव सत्ता ऐप पर ईडी की कार्रवाई शुरू भिलाई न्यूज