छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी, भिलाई में ED ने कारोबारी अरविंद सिंह को किया गिरफ्तार, मुक्तिधाम से किया अरेस्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी, भिलाई में ED ने कारोबारी अरविंद सिंह को किया गिरफ्तार, मुक्तिधाम से किया अरेस्ट

BHILAI. छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में जांच के बाद ईडी ने एक और गिरफ्तारी की है। दरअसल, भिलाई में शराब कारोबारी अरविंद सिंह को सादे वेश में पहुंची ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। अरविंद सिंह को ईडी ने मुक्तिधाम राम नगर से गिरफ्तार किया। कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से संबंध के आधार पर अरविंद सिंह को पकड़ा गया है। खुर्सीपार के रहने वाले अरविंद सिंह के खिलाफ पहले से ही जांच चल रही थी। इस घोटाले में ईडी ने अरविंद सिंह की 32 प्रॉपर्टी के साथ 11.35 करोड़ रुपए अटैच की जा चुकी है।



क्या है पूरा मामला



दरअसल, पिछले महीने मई में ईडी ने आईएएस अफसर सहित 14 लोगों की 121 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति कुर्क की थी। इसमें आईएएस अनिल टुटेजा,अनवर ढेबर, आईएएस एपी त्रिपाठी,अरविंद सिंह, विकास अग्रवाल सहित 14 लोगों की संपत्ति अटैच की गई थी। अनवर ढेबर के होटल वेनिंग्टन कोर्ट को भी अटैच किया गया है। इसके साथ शराब घोटाले में अब तक लगभग 180 करोड़ रुपए अटैच की जा चुकी है। दरअसल, 22 मई को ईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले में 121. 87 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की गई है। इसे ईडी ने अस्थाई रूप से लगभग 119 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिसमें आईएएस अनिल टुटेजा के 8. 83 करोड़ रुपए की संपत्ति, कारोबारी अनवर ढेबर के 98.78 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई। इसी तर्ज विकास अग्रवाल के 3 प्रोपेटिज 1.54 करोड़ रुपए, अरविंद सिंह की 32 प्रॉपर्टी 11. 35 करोड़ रुपए और एपी त्रिपाठी की 1. 35 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने अटैच की है। इसके अलावा अनवर ढेबर की कुर्क की गई संपत्तियों में होटल वेनिंग्टन कोर्ट रायपुर शामिल है।


शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी शराब घोटाले में ED की कार्रवाई कारोबारी अरविंद सिंह गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला ED probing liquor scam ED action in liquor scam businessman Arvind Singh arrested Liquor scam in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News