ED ने DMF मामले में दर्ज किया केस, कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार IAS रानू साहू से जेल में पूछताछ करने के लिए ED ने दिया आवेदन

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
ED ने DMF मामले में दर्ज किया केस, कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार IAS रानू साहू से जेल में पूछताछ करने के लिए ED ने दिया आवेदन

RAIPUR. आखिरकार डीएमएफ घोटाले को लेकर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज कर ली है। इस ईसीआईआर का नंबर 02/2023 है। रायपुर स्थित ईडी कार्यालय ने यह ईसीआईआर दर्ज की है। ईडी ने हालिया दिनों लगातार राज्य के कई इलाकों में छापेमार कार्रवाई की थी। ईडी की ओर से एक पत्र भी खनिज विभाग को लिखा गया था और डीएमएफ से जुड़ी जानकारियां सात बिंदुओं में मांगी थी।



जेल में बंद रानू साहू से पूछताछ के लिए कोर्ट में दिया आवेदन



ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ कुमार पांडेय ने विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत को आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेखित है कि, ईडी को धारा पचास के तहत जेल में बंद IAS (निलंबित) रानू साहू से पूछताछ करने की अनुमति दी जाए। यह अनुमति डीएमएफ मामले को लेकर ईडी के द्वारा दर्ज ईसीआईआर के हवाले से मांगी गई है।



खनिज विभाग को ईडी लिख चुकी है पत्र



प्रवर्तन निदेशालय याने ईडी ने राज्य की भूपेश सरकार से चार अगस्त तक डीएमएफ से जुड़े सात प्रश्नों पर अभिलेखों के साथ जवाब मांगा था। ईडी ने यह पत्र भूगर्भ और खनिज विभाग को लिखा था। भेजे गए पत्र में कोरबा के अतिरिक्त राज्य के हर जिले से डीएमएफ से जुड़ी हर जानकारी पूरे विस्तृत ब्यौरे के साथ मांगी है।



ED के पत्र में जो सात बिंदु हैं वे इस प्रकार हैं... 




  • 1- कोरबा के अलावा छत्तीसगढ़ में डीएमएफ स्कीम के तहत जिलों को आवंटित किए गए धन की वर्ष-वार राशि।


  • 2- इन जिलों के विभागों/एजेंसियों को डीएमएफ द्वारा जारी किए गए फंड के वर्ष-वार और परियोजना-वार विवरण।

  • 3- डीएमएफ द्वारा जारी किए गए फंड का उपयोग करके इन जिलों द्वारा जिन विभागों/एजेंसियों से कार्य करवाया गया, उन का विवरण।

  • 4- इन जिलों में इन विभागों द्वारा इस फंड का उपयोग करके किए गए परियोजनाओं/कार्यों का विवरण।

  • 5- उपरोक्त कार्य जिन ठेकेदार/फर्मों को दिए गए, उनका विवरण, उनके पैन/जीएसटीआईएन और पते के साथ।

  • 6- इन एजेंसियों/विभागों द्वारा ठेकेदार/फर्मों को किए गए पेमेंट के परियोजना-वार विवरण, जिस बैंक खाते से पेमेंट किए गए, उनका विवरण।

  • 7-डीएमएफ फंड का उपयोग करने के लिए सरकार द्वारा जारी/निर्धारित दिशा-निर्देशिकाएं/नियम/विनियमों के विवरण, और इस फंड के उचित उपयोग के लिए उनमें लगाए गए प्रतिबंधों का विवरण।



  • ये खबर भी पढ़ें... 



    रायपुर में कांग्रेस की बैठक के बाद बोले दीपक बैज- बीजेपी के पास न राम.. न बजरंगबली, मोदी के दौरे को लेकर भी कसा तंज



    इसके पहले कोरबा को लेकर जानकारी मांगी गई



    डीएमएफ को लेकर पूरे राज्य से मांगी गई जानकारी के पहले ईडी केवल कोरबा जिले को लेकर जानकारी मांग चुकी है। ईडी ने कोरबा में डीएमएफ के काम को लेकर कमोबेश इन्हीं बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। ईडी ने कोरबा को लेकर यह पत्र 24 अप्रैल को भेजा था।



    धारा पचास के तहत स्टेटमेंट लेना है ईडी को



    ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ कुमार पांडेय ने द सूत्र को बताया है कि ईडी कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद आईएएस (निलंबित) रानू साहू से ईडी सेक्शन पचास धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत स्टेटमेंट लेना चाहती है। यह पृथक ईसीआईआर के तहत दिया गया आवेदन है। यह पृथक ईसीआईआर डीएमएफ घोटाले से जुड़ी हुई है। ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने धारा पचास को लेकर बताया है। “यह आज्ञापक सेक्शन है। आज्ञापक का अर्थ हुआ कि, यह अनिवार्य है, इस सेक्शन के तहत पूछताछ करने या कि बयान दर्ज करने से नहीं रोका जा सकता।”



    ये भी पढ़ें... 



    BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बड़ा बयान, बोले- सिर्फ जिताऊ चेहरे को ही मिलेगा टिकट, पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर दी जानकारी



    11 अगस्त को अनुमति के आवेदन पर फिर होगी सुनवाई



    ईडी के इस आवेदन पर बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता फैजल रिजवी ने आपत्ति की है। उनकी आपत्ति के बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 11 अगस्त की तारीख नियत की है।


    छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Coal Scam डीएमएफ घोटाले में केस दर्ज निलंबित IAS रानू साहू case registered in DMF scam suspended IAS Ranu Sahu ED action in Chhattisgarh Chhattisgarh News