/sootr/media/post_banners/14e8e84efe69273aadd7ce9d2f96def6129a072f38d80417fad611f1a14e64ec.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान में भ्रष्टाचार के मामलों में अब केंद्रीय एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में कोचिंग संस्थान पर छापे के बाद केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ED ने अब राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) के कार्यालय में एक तिजोरी में मिले 2.31 करोड़ नकद और सोने के बिस्किट की बरामदगी के मामले में भी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में ईडी ने निलंबित जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यादव को आज ईडी रिमांड पर ले सकती है।
अलमारियों में मिला था 2 करोड़ और 1 किलो सोना
जयपुर में योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) के बेसमेंट में रखी अलमारियों में 19 मई को 2.31 करोड़ रुपए कैश और 1 किलो सोना मिला था। इस मामले में पुलिस ने DoIT के जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने कबूल किया था कि ये सोना और कैश उसी का है। इसे रिश्वत का मामला मानते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को ये केस सौंप दिया गया था, लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले 3 महीने में इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया। इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है कि आखिर इतना कैश और सोना विभाग के छोटे अधिकारी के पास कहां से और कैसे आया और ये रिश्वत किसने दी।
BJP ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और मामले की विस्तृत जांच की मांग भी की थी। बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि उपकरण सप्लाई और इंस्टॉलेशन जैसे कई प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार हुआ है। बताया जा रहा है कि निलंबित जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव पर शिकंजा कसने से पहले ईडी ने उससे जुड़े 2 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की थी। इसमें भी कई अहम सबूत हाथ लगने की बात सामने आ रही है। आने वाले दिनों में ईडी इस मामले को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है।
ऐसे सामने आया था मामला
राजस्थान में सरकारी फाइलों को कंप्यूटराइज करने के अभियान के तहत जब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की फाइलों को खंगाला गया तो विभाग के बेसमेंट में रखी इस अलमारी को भी देखा गया था। ये अलमारी खुल नहीं रही थी और जब इसे खुलवाया गया तो इस अलमारी से डेढ़ करोड़ रुपए कैश और सोने का 1 किलो का बिस्किट निकाला। राजस्थान के मुख्य सचिव उषा शर्मा ने खुद इस मामले की जानकारी प्रेस को दी थी। जांच में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो एक शख्स बैग को अलमारी में रखता दिखाई दिया। उसकी पहचान जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव के रूप में होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और एसीबी को सौंप दिया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us