छत्तीसगढ़ में ईडी को नए ऑफिस की तलाश, रायपुर का दफ्तर पड़ने लगा छोटा, नया भवन किराए से लेने के लिए निकाली निविदा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में ईडी को नए ऑफिस की तलाश, रायपुर का दफ्तर पड़ने लगा छोटा, नया भवन किराए से लेने के लिए निकाली निविदा








Raipur. छत्तीसगढ़ में ईडी को नए दफ्तर की तलाश है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के पचपेढ़ी नाका में स्थित ईडी का दफ्तर छोटा पड़ने लगा है, जिसके कारण ईडी ने नए भवन को किराए से लेने के लिए निविदा निकाली है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने 17 हजार 677.40 वर्गफुट का भवन किराए से लेने के लिए टेंडर निकाला है। इसके लिए 28 जून से 31 जुलाई के बीच टेंडर फॉर्म उपलब्ध कराएगा।




ईडी को कैसा चाहिए नया ऑफिस?



ईडी ने नए ऑफिस के लिए जो टेंडर निकाला है उसके लिए 17 हजार 677.40 वर्गफुट का भवन होना चाहिए। ईडी को भवन कम से कम तीन साल के लिए किराए पर चाहिए, जो सड़क मार्ग से जुड़ा हो और जिसमें पार्किंग की व्यवस्था होना अनिवार्य है। ईडी इसके लिए 28 जून से 31 जुलाई के बीच टेंडर फॉर्म उपलब्ध कराएगा। ऑनलाइन निविदा भी डाली जा सकती है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।



लंबी चलेगी कार्रवाई!



ईडी नए भवन के लिए तकनीकी बिड दो अगस्त को खोलेगी। ईडी का यह टेंडर भी राजनीतिक रूप से चर्चा में आ गया है। पिछले 9 महीनों से ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में चल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि  ईडी छत्तीसगढ़ में पूरी तरह सक्रिय है, जिस तरह की कार्रवाई गत दिनों हुई है, उसके बाद यह माना जा रहा है कि कार्रवाई की प्रक्रिया लंबी चलेगी।


रायपुर न्यूज सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Ed raids in Chhattisgarh Raipur News छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी ईडी छत्तीसगढ़ में नए कार्यालय की तलाश कर रही है छत्तीसगढ़ न्यूज ED looking for new office in Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment