छत्तीसगढ़ HC में ED ने याचिका पेश की, शराब घोटाला मामले में भूपेश सरकार के खिलाफ CBI जांच की मांग, भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ HC में ED ने याचिका पेश की, शराब घोटाला मामले में भूपेश सरकार के खिलाफ CBI जांच की मांग, भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए 

याज्ञवल्क्य मिश्रा, BILASPUR. हाईकोर्ट में ईडी ने याचिका पेश की है। याचिका में कोयला घोटाला मामले और शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपियों के जिक्र के साथ-साथ शराब घोटाला मामले का भी हवाला दिया गया है। याचिका में राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई है। यह पहला ऐसा मौका होगा जब किसी केंद्रीय एजेंसी ने घोटालों और जेल में बंद आरोपियों का हवाला देते हुए सीधे राज्य सरकार को आरोपों के केंद्र में लाते हुए सीबीआई जांच की मांग के साथ कोई याचिका पेश की हो। ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ पांडेय ने यह पुष्टि की है कि ईडी ने उक्ताशय की याचिका हाईकोर्ट में पेश की है।





क्या कहती है याचिका?





ईडी की ओर से पेश याचिका में राज्य की भूपेश सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वह शराब घोटाला मामले के आरोपियों को संरक्षण दे रही है। ईडी ने याचिका में कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में जेल में बंद आरोपियों को मिल रही विशेष सुविधाओं का भी हवाला दिया है। ईडी ने याचिका में आरोप लगाया है कि राज्य सरकार का आरोपियों को पूरा संरक्षण है। ईडी ने आरोपों के समर्थन में जेल में बंद आरोपियों को मिल रही कथित विशेष सुविधाओं का जिक्र किया है। ईडी ने शराब घोटाला मामले का जिक्र करते हुए याचिका में कहा है कि राज्य सरकार को इस घोटाले पर संज्ञान लेने पत्र लिखे गए पर राज्य सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की।





ये खबर भी पढ़ें... 





छग हाईकोर्ट ने शराब घोटाला मामले में नितेश और त्रिलोक को अंतरिम ज़मानत मिली,अनवर की ज़मानत मियाद बढ़ी





ईडी का आरोप निगरानी करती है सरकार





ईडी ने याचिका में यह आरोप भी लगाया है कि राज्य सरकार पुलिस से ईडी पर निगरानी कराती है। इस आरोप के समर्थन में ईडी ने कुछ डिजिटल साक्ष्य याचिका के साथ पेश किए है।





ये खबर भी पढ़ें... 





छत्तीसगढ़ में किसानों के उत्तराधिकारी भी बेंच सकेंगे धान, 31 अक्टूबर तक करना होगा पंजीयन, प्रदेश में 23 लाख किसान रजिस्टर्ड





अभी केवल याचिका पेश





अभी हाईकोर्ट में केवल याचिका पेश की गई है। अब यह याचिका स्वीकार होती है या नहीं होती है, इसे किस जस्टिस के द्वारा सुना जाएगा यह सब अभी तय होना बाकी है।



 



छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट Chhattisgarh liquor scam case भूपेश सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग छत्तीसगढ़ न्यूज हाईकोर्ट में ईडी की याचिका पेश Chhattisgarh High Court demand for CBI inquiry against Bhupesh Sarkar ED petition presented in HC Chhattisgarh News