लुधियाना में पंजाब के पूर्व मंत्री के घर ED की रेड, टेंडर घोटाले में हैं आरोपी, पत्नी ने BJP में जाने की अटकलों पर लगाया विराम

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
लुधियाना में पंजाब के पूर्व मंत्री के घर ED की रेड, टेंडर घोटाले में हैं आरोपी, पत्नी ने BJP में जाने की अटकलों पर लगाया विराम

LUDHIANA. पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के घर ईडी ने दबिश दी। चर्चाओं का दौर चल पड़ा कि आशू बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन उनकी पत्नी ने कहा है कि आशू कांग्रेस थे और रहेंगे। ईडी का सर्चिंग ऑपरेशन था, इससे किसी दूसरी पार्टी में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। 





ट्रांसपोर्ट टेंडर स्कैम की जांच के लिए की सर्चिंग





पूर्व मंत्री की पत्नी ममता आशू ने कहा कि सुबह-सुबह ईडी के अधिकारी उनके घर आए थे, उस वक्त वे घर पर नहीं थीं। लौटने पर पता चला कि विजिलेंस केस के लिए सर्च करने वे पहुंचे थे। ईडी ने घर पर किसी तरह की रेड नहीं की बल्कि यह सिर्फ एक सर्चिंग ऑपरेशन था। जिस पर भी ईडी केस दर्ज करती है एक बार उनके घरों पर सर्चिंग जरूर करती है। छापेमारी जैसी कोई बात नहीं है। 





25 जगहों पर मारे छापे





ईडी की जांच के बाद जानकारी मिली है कि लुधियाना, मुल्लांपुर, नवांशहर और अमृतसर समेत कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन के दौरान करीब 3 करोड़ की बैंक राशि को सीज कराया गया है। पूरी रेड 12 व्यक्तियों के 25 ठिकानों पर की गई। 





बता दें कि भारत भूषण आशू पर 2 हजार करोड़ के टेंडर घोटाले के आरोप हैं। उन पर छोटे ठेकेदारों ने यह आरोप लगाए थे कि पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन की निविदाओं में गड़बड़ी कर 20-25 बड़े ठेकेदारों को ही फायदा पहुंचाया गया। इस मामले में आशू सफाई देते रहे हैं कि टेंडर डीसी की अगुवाई वाली कमेटियां अलॉट करती हैं। उन्हें महज साजिश के तहत आरोपों में फंसाया जा रहा है। बता दें कि भारत भूषण आशू पर पंजाब विजिलेंस से 16 अगस्त को केस दर्ज किया था।तेलू राम कॉन्ट्रैक्टर, जगरूप सिंह ऑनर/पार्टनर मैसर्ज गुरदास राम एंड कंपनी व संदीप भाटिया पर धारा 420, 409,467, 468, 471, 120-B IPC and 7, 8, 12, 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।  जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी की गई थी। 



ED raid Punjab News Transport Tender Scam Bharat Bhushan Ashu ED रेड ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाला भारत भूषण आशू पंजाब न्यूज़