JAIPUR. राजस्थान में REET परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की एंट्री हो गई है। पेपर लीक मामले में ED ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को ईडी की टीम ने सीकर में कलाम कोचिंग सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यहां से कोचिंग कर रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के रिकॉर्ड की जांच की गई है।
REET एग्जाम के बाद से चर्चा में कोचिंग सेंटर
सीकर में नवलगढ़ रोड पर स्थित कलाम कोचिंग सेंटर REET एग्जाम के बाद से चर्चा में है। पेपर लीक मामले में ईडी के करीब एक दर्जन अफसर 3 गाड़ियों में सवार होकर सोमवार सुबह 11 बजे कलाम कोचिंग सेंटर पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से कोचिंग के बाहर सीआरपीएफ के 3 जवान भी तैनात किए गए। कोचिंग सेंटर पर सर्च की कार्रवाई शाम तक जारी रही।
मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने की थी शिकायत
गौरतलब है कि रीट पेपर लीक और रुपए के लेनदेन के मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ईडी में शिकायत की थी और इसी पर कुछ समय पहले ईडी ने प्रदेश भर में छापेमारी की थी। अब कलाम कोचिंग सेंटर पर छापामार कार्रवाई को भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि रीट परीक्षा में जो बच्चे पास हुए हैं उनमें से बहुत बड़ी संख्या कलाम कोचिंग वाले बच्चों की है। किरोड़ी लाल मीणा ने सेलेक्ट हुए बच्चों की सूची तक ईडी को प्राप्त कराई थी और बताया जा रहा है कि अब ईडी इस सूची का सत्यापन करने ही कलाम कोचिंग सेंटर गई है। सूत्रों ने बताया कि रीट परीक्षा के समय कलाम कोचिंग सेंटर की ओर से महत्वपूर्ण प्रश्नों की एक सूची जारी की गई थी और उसमें से काफी संख्या में प्रश्न परीक्षा में आ गए थे।
ये भी पढ़ें...
मामले में PCC चीफ डोटासरा का जुड़ा नाम, लेकिन रिकॉर्ड पर कुछ नहीं
कलाम कोचिंग सेंटर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कथित ताल्लुक बताया जाता है। चर्चा यह है कि उनके छोटे बेटे इससे जुड़े हुए हैं। हालांकि ऑन रिकॉर्ड ऐसा कोई सबूत नहीं है। सोमवार को डूंगरपुर में गोविंद सिंह डोटासरा से पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरा इस कोचिंग सेंटर से कोई संबंध नहीं है। जिसने गलती की है उस पर कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि यह कोचिंग सेंटर कई साझेदार मिलकर चलाते हैं। इनमें से कुछ सरकारी शिक्षक है और कुछ अधिकारी भी हैं। यहां रीट परीक्षा, पुलिस भर्ती परीक्षा और अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इस बार यहां आरएएस भर्ती परीक्षा की तैयारी पर चल रही है।