ट्रेनों पर चक्रवात बिपरजॉय का असर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली तीन ट्रेनें कैंसिल, इन तारीखों पर नहीं चलेंगी ये ट्रेनें 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
ट्रेनों पर चक्रवात बिपरजॉय का असर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली तीन ट्रेनें कैंसिल, इन तारीखों पर नहीं चलेंगी ये ट्रेनें 

RAIPUR. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब दिखने लगा है। ये तूफान अभी तक सबसे ज्यादा गुजरात को प्रभावित किया है। साथ ही पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि एक-दो दिन में यह चक्रवात गुजरात के तट पर टकराएगा। इसके चलते रेलवे ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही गुजरात से आने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली  ट्रेन 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 14 और 15 जून को रद्द कर दी है। 16 और 17 जून को भी नहीं चलेगी। इसी तरह 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस को अहमदाबाद स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई। यह ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भी रद्द रहेगी। 



ट्रेनों पर चक्रवात बिपरजॉय का असर



इसी तरह ट्रेन नंबर 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस भी 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी। इसी तरह बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 13 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी। वहीं, ट्रेन नंबर 12940 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 16 जून को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। बता दें  तूफान के कारण सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र प्रभावित होने की आशंका है, जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने सुरक्षा सुनिश्चित करने और चक्रवात के प्रभाव को कम करने लिए अलग-अलग तरह के उपाय किए हैं। 



ये खबर भी पढ़िए....






हवा की गति की निगरानी होगी, अलर्ट भी जारी किया गया



14 जून की शाम को मांडवी-जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफाल होने का अनुमान है। सुरक्षा के तमाम उपाय पहले से कर लेने से इसके प्रभाव में किसी तरह की हानि नहीं होगी। इसके लिए संबंधित रेलवे को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इसके तहत ही वहां जोनल रेलवे मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कक्ष बनाया गया है। इसके अलावा हवा की गति की नियमित निगरानी और 50 किमी प्रति घंटे से अधिक हवा का वेग होने पर ट्रेनों को नियंत्रित करने या रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं। बिलासपुर रेलवे जोन में तो इस तरह के उपायों को लेकर किसी तरह के दिशा-निर्देश नहीं हैं।

 


छत्तीसगढ़ की तीन ट्रेनें कैंसिल ट्रेनों पर चक्रवात बिपरजॉय का असर चक्रवाती तूफान का इम्पैक्ट three trains canceled in Chhattisgarh चक्रवात बिपरजॉय impact of cyclone Biparjoy on trains impact of cyclone छत्तीसगढ़ न्यूज Cyclone Biparjoy Chhattisgarh News