फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग बीजेपी कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा, कपड़े फाड़े और हाथ-पैर पकड़कर घसीटकर गाड़ी में फेंका

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग बीजेपी कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा, कपड़े फाड़े और हाथ-पैर पकड़कर घसीटकर गाड़ी में फेंका

FARIDABAD. फरीदाबाद के गदपुरी में बीजेपी की गौरवशाली भारत रैली हुई। इस रैली को सीएम मनोहर लाल ने संबोधित किया। रैली के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग बीजेपी कार्यकर्ता के साथ बेरहमी से मारपीट की। कार्यकर्ता स्टेज पर जाना चाहता था, इस बात को लेकर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।




— Kerala Pradesh Congress Sevadal (@SevadalKL) June 25, 2023



कपड़े फाड़े, हाथ-पैर पकड़कर घसीटा



पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग बीजेपी कार्यकर्ता को बेरहमी से पीटा। उसके कपड़े फाड़ दिए और अर्धनग्न कर दिया। बीजेपी कार्यकर्ता लेखराम ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए कि वो सालों से पार्टी के लिए कार्य कर रहा है। गौरवशाली भारत रैली में स्टेज पर जाने की कोशिश करने पर उसके साथ मारपीट हुई।



पुलिस पर पैसों से भरा पर्स निकालने के आरोप



बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिसकर्मियों ने स्टेज पर जाने से रोका। वहीं विरोध करने पर उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे इतना पीटा कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए। लेखराम ने जमीन पर बैठकर रो-रोकर आपबीती सुनाई। लेखराम ने आरोप लगाया कि न केवल उसके साथ मारपीट की गई, बल्कि उसका पैसों से भरा पर्स भी पुलिसकर्मियों ने निकाल लिया।



ये खबर भी पढ़िए..



पति की खरीदी संपत्ति में पत्नी बराबर की हकदार, मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी- भले ही पैसा पति ने कमाया, लेकिन ये पत्नी की वजह से संभव



घसीटकर पुलिस की गाड़ी में फेंका



बीजेपी कार्यकर्ता लेखराम ने हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में लेखराम को हाथ-पैर पकड़कर घसीटकर पुलिस की गाड़ी में फेंक दिया। ताकि किसी को इस घटना की भनक ना लग सके।


बुजुर्ग बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा फरीदाबाद में पुलिस की बेरहमी BJP worker beaten up in Haryana BJP worker beaten up worker clothes torn elderly BJP worker beaten up Police brutality in Faridabad हरियाणा में बीजेपी कार्यकर्ता से मारपीट बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट कार्यकर्ता के कपड़े फाड़े
Advertisment