भोपाल में भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत, खेत के हालात देखने गया था, इसी दौरान हुआ हमला 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत, खेत के हालात देखने गया था, इसी दौरान हुआ हमला 

BHOPAL. भोपाल के केकड़िया गांव में भालू के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। रविवार (16 जुलाई) सुबह छगनलाल खेत पर गए थे। इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू बुजुर्ग की आंखें और पेट खा गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब बुजुर्ग वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। इसी दौरान लोगों ने देखा कि भालू किसी को खींचकर ले जा रहा है। उसके बाद गांववालों ने उसे लाठी डंडे से मारकर खदेड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भालू बुजुर्ग के शरीर को बुरी तरह से घायल कर चुका था।



खबर अपडेट हो रही है...


खेत देखने गए बुजुर्ग की मौत भोपाल में भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत bear attack in Kekadiya near Bhopal Death of an elderly man who went to see the farm Elderly dies due to bear attack in Bhopal Bhopal News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News भोपाल के पास केकड़िया में भालू का हमला भोपाल समाचार
Advertisment