New Update
/sootr/media/post_banners/8693c589241b3386f5759c608550e093419bbe79e0200c86f29b53f98c84b23f.jpeg)
BHOPAL. भोपाल के केकड़िया गांव में भालू के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। रविवार (16 जुलाई) सुबह छगनलाल खेत पर गए थे। इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू बुजुर्ग की आंखें और पेट खा गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब बुजुर्ग वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। इसी दौरान लोगों ने देखा कि भालू किसी को खींचकर ले जा रहा है। उसके बाद गांववालों ने उसे लाठी डंडे से मारकर खदेड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भालू बुजुर्ग के शरीर को बुरी तरह से घायल कर चुका था।
Advertisment
खबर अपडेट हो रही है...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us