जशपुर में जंगली हाथियों का आतंक, जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग को कुचला, हाथियों के हमले से हफ्ते भर में पांचवी मौत

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
जशपुर में जंगली हाथियों का आतंक, जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग को कुचला, हाथियों के हमले से हफ्ते भर में पांचवी मौत

JASHPUR. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ते जा रहा है। जिले में हाथियों के लोगों पर हमला किए जाने की घटना लगातार सामने आ रही है। इन घटनाओं को रोकने में शासन-प्रशासन बेबस नजर आ रहा है। यहां जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। पिछले एक हफ्ते के दौरान हाथियों के हमले से यह पांचवीं मौत है।



जंगल में मिला बुजुर्ग का क्षत विक्षप्त शव



मामला बगीचा थाना क्षेत्र के खंताडांड़ का है। यहां बुजुर्ग ग्रामीण अब्राहम तिर्की (65) परसाडांड़ के जंगल में लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था। इस दौरान हाथियों ने उस पर हमला कर दिया और उसे पटक पटक कर मार डाला। काफी समय तक घर वापस नहीं आने पर परिवार के लोगों ने बुजुर्ग की तलाश शुरू की, जिसके बाद उसका शव क्षत विक्षप्त हालत में जंगल के बीच मिला। मृतक अब्राहम की पत्नी के मना करने के बावजूद अब्राहम जंगल लकड़ी लेने बिना बताए चला गया था। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग और बगीचा थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।पीड़ित परिजनों की तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है। 



ये भी पढ़ें... 



बीजापुर में 500 पीडीएस संचालकों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन





इन गांवों में घूम रहा 18 हाथियों का दल



जशपुर जिले के बगीचा, कांसाबेल, नारायणपुर वनपरिक्षेत्र के तहत आने वाले बादल खोल अभ्यारण से कई गांव लगे हुए हैं। इन गांवों में 18 हाथियों का दल घूम रहा है। बताया जा रहा है पिछले 1 हफ्ते में हाथियों के हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं और हाथियों ने कई मकानों को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों का यह दल गांव में घुसकर लगातार उत्पात मचा रहा है। इन हाथियों की वजह से धान की फसलें भी चौपट हो रही हैं। हाथियों के हमले की घटनाए बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। कई ग्रामीण रात को जागरण कर मशाल और बड़े-बड़े सर्च लाइट से गांव की रक्षा करने में जुटे हुए हैं। वन विभाग की टीम भी ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों से बचाव के लिए तमाम कोशिश कर रही हैं।



वन विभाग अलर्ट, गश्त में लगे हाथी मित्र दल



DFO जितेंद्र उपाध्याय ने बताया जिले में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथी विचरण क्षेत्र में वन अमला, हाथी मित्र दल 2 पाली में गश्ती कर रहें हैं और सक्रिय हैं। साथ ही हाथी विचरण क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। जिले में सभी रेंज में 2-2 गस्ती दल काम कर रहा है और लोगों को जागरूक कर हाथियों के संबंध में जानकारी भी दे रहे हैं।



ये भी पढ़ें... 



महासमुंद पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध चांदी, पूछताछ करने में आना कानी कर रहे थे आरोपी, 40 लाख रुपए का सामान जब्त



वन विभाग की अपील पर गंभीर नहीं ग्रामीण



हाथी के आतंक को देखते हुए वन विभाग अलर्ट है और ग्रामीणों को लगातार हाथियों की सूचना दी जी रही है। इसके बावजूद ग्रामीण लापरवाही बरतते हुए जंगल में जा रहे हैं। बगीचा वन परिक्षेत्र के रेंजर अशोक सिंह ने लोगों से गश्ती दल की समझाइश और सूचना को मानने की अपील की है। साथ ही जिस स्थान पर हाथी घूम रहा है, उस वन क्षेत्र में घुमने और रात को अनावश्यक न निकलें। जिस स्थान या घर में पक्के कटहल हों, उन्हें तोड़कर तत्काल सुरक्षित स्थान पर रखें या गड्ढ़े में डालकर ढंक देवें। साथ ही वन विभाग को तत्काल सूचित करें। हाथियों की गतिविधि एवं संभावित विचरण क्षेत्र में मुख्य रूप से कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल, मनोरा, दुलदुला और बगीचा विकासखण्ड के गांव शामिल हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Terror of wild elephants in Jashpur death of villager in elephant attack elephants destroy crops Jashpur Elephant News जशपुर में जंगली हाथियों का आतंक हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हाथियों ने फसल को नष्ट किया जशपुर हाथी न्यूज