रायपुर में 2 दिन तक सभी कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेंगे चुनाव आयोग के अधिकारी, 10 से 27 जून तक होगी EVM- VVPAT की चेकिंग

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
रायपुर में 2 दिन तक सभी कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेंगे चुनाव आयोग के अधिकारी, 10 से 27 जून तक होगी EVM- VVPAT की चेकिंग

RAIPUR. 2023 के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी टीम राजधानी रायपुर पहुंच रही है। यहां चुनाव आयोग की टीम सभी कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेगी। यह बैठक विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रखी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला कलेक्टर और एसपी को पत्र जारी कर बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।



बैठक में बड़े अधिकारी होंगे शामिल



publive-image



जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी 8 और 9 जून को दो दिन के लिए रायपुर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ आने वाले निर्वाचन आयोग की टीम में वरिष्ठ डीईसी धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास के अलावा डीईसी हिरदेश कुमार,अजय भादू,आरके गुप्ता,एमके साहू, एनएन बुटोलिया शामिल हैं। बैठक को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले ने सभी एसपी और कलेक्टर को पत्र जारी किया है और उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही है। साथ ही ये भी कहा गया है कि बैठक में कलेक्टर और एसपी की जगह कोई दूसरा प्रतिनिधि मान्य नहीं होगा।



10 जून से 27 जून तक होगी EVM की चेकिंग



इस साल छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं अक्टूबर या नवंबर में चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। लिहाजा आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। 10 जून से 27 जून के बीच में लगभग 127444 मशीनों का सीयू,बीयू और वीवीपैट मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग होगी। इसका शेड्यूल सभी 33 जिलों के लिए जारी किया गया है। मशीनों की चेकिंग के लिए हैदराबाद से 266 इंजीनियर बुलाए गए हैं, जिनकी मदद से मशीनों की प्राथमिक जांच कराई जाएगी और ईवीएम को चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अथोराइज्ड प्रतिनिधियों के सामने प्राथमिक जांच की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।




  • ये भी पढ़े... 




जगदलपुर में सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा ही खतरे में, महिला गार्ड बोली- कंपनी मैनेजर करता है अश्लील बातें, किया जा रहा परेशान



EVM-VVPAT की जांच करेंगे इंजीनियर्स



10 जून से शुरू हो रही ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग के लिए एक टीम में 10 से 12 इंजीनियर शामिल रहेंगे। वे हर जिले में 6 से 7 दिन रह कर प्रक्रिया को सपन्न कराएंगे। जब फर्स्ट लेवल चेकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब ईवीएम को स्ट्रांग रूप में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जहां इसे पूरी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा और पूरी प्रक्रिया का वेबकास्टिंग की जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए सीसीटीवी में सारी रिकॉर्डिंग होगी,जिसकी लाइव फीड 10 जून से लेकर 27 जून तक सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक इलेक्शन कमीशन दिल्ली में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा और बीओ और सीओ को भी यह लाइव फीड ट्रांसफर होगा।

 


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Chhattisgarh Assembly Elections EVM की चेकिंग कलेक्टर और एसपी की बैठक EVM checking Collector and SP meeting छत्तीसगढ़ न्यूज निर्वाचन आयोग Election Commission Chhattisgarh News