छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति घोषित, पीसीसी चीफ दीपक बैज चेयरमैन, सीएम भूपेश, डॉ, महंत, सिंहदेव ताम्रध्वज और मरकाम शामिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति घोषित, पीसीसी चीफ दीपक बैज चेयरमैन, सीएम भूपेश, डॉ, महंत, सिंहदेव ताम्रध्वज और मरकाम शामिल

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति घोषित हो गई है। चुनाव समिति के चेयरमैन पीसीसी चीफ दीपक बैज बनाए गए हैं। इस लिस्ट को एआईसीसी की ओर से के.सी वेणुगोपाल ने जारी किया है। इस समिति में 22 सदस्य हैं, जिनमें चार संगठन के अध्यक्ष भी पदेन रुप से शामिल हैं।



गुटीय संतुलन सामूहिक नेतृत्व की साफ झलक



प्रदेश में करीब चार महीने बाद होने वाले चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में आलाकमान ने साफ कर दिया था कि चुनाव 2018 की तरह सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यह समिति बिल्कुल उसी बात को सही साबित करती है। पीसीसी चीफ होने के नाते दीपक बैज को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। इसमें जो वरियता क्रम है वह भी गौरतलब है। पीसीसी चीफ के ठीक नीचे सीएम भूपेश, उसके बाद डॉ.चरणदास महंत, मंत्री सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम मौजूद है। इस लिस्ट में जय सिंह अग्रवाल और मोहन मरकाम का नाम भी शामिल है। इस सूची में वरिष्ठ विधायकों के नाम भी मौजूद हैं। यह लिस्ट प्रदेश के जातिगत समीकरण को भी साधने की कवायद करते साफ-साफ दिखती है।



कौन-कौन बनाए गए सदस्य?



प्रदेश चुनाव समिति में पीसीसी चीफ दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत, मंत्री टी.एस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री जय सिंह अग्रवाल, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री गुरु रुद्र कुमार,विधायक धनेंद्र साहू, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक अमितेश शुक्ला, विधायक विकास उपाध्याय,राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा और महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के पदेन अध्यक्ष शामिल हैं।


कांग्रेस चुनाव समिति घोषित कांग्रेस चुनाव समिति छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव Congress Election Committee declared Congress Election Committee छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Congress Election Chhattisgarh News
Advertisment