RAIPUR. इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रायपुर से पीएम नरेंद्र मोदी के जाने के बाद छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 4 महीने की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई । इसके अलावा चुनाव घोषणा पत्र समिति, चुनाव अभियान समिति, प्रत्याशी चयन समिति आदि को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि दोनों प्रभारी आज उपस्थित है, उनकी उपस्थिति में बैठक हुई है। बैठक में आगामी 4 महीने की हमारी कार्ययोजना पर बात हुई है।
बैठक को लेकर बोलें पूर्व सीएम रमन सिंह
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि अब 120 दिन बाद चुनाव हैं, इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए जो जो बातें और चर्चा होती हैं वही की जा रही है। चुनाव से संबंधित अन्य समितियों को लेकर भी चर्चा हुई है। चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने उसके लिए भी निर्देशित दिया है । अमित शाह 14 जुलाई को भी आ रहें हैं क्या यह पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका लगातार दौरा रहेगा। वहीं पीएम मोदी को लेकर सीएम भूपेश के ट्वीट पर तंज कसते हुए रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का जो घोटाला साक्ष्य के साथ सामने आया है, उसके बाद और कुछ नहीं कहना है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। जाहिर है कि बीजेपी जल्द ही चुनाव घोषणा पत्र समिति, चुनाव अभियान समिति, प्रत्याशी चयन समिति आदि का ऐलान कर देगी।
- ये भी पढ़े...
ओम माथुर को चुनाव प्रभारी और मनसुख मांडविया को सह प्रभारी बनाया गया
बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा 2023 चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सहित 4 राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ में ओम माथुर को चुनाव प्रभारी और मनसुख मांडविया को सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव सह प्रभारी बनाए गए है, जिस वक्त यह निर्णय लिया गया उस वक्त ओम माथुर और मनसुख मांडविया रायपुर में मौजूद थे । इस तरह से बीजेपी बड़ी तेजी से चुनाव की तैयारियों में लग गई है। प्रदेश में नवंबर 2023 में चुनाव हो सकते हैं। इसे लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर चुकी है, पीएम मोदी की आमसभा ने विधानसभा चुनावों का शंखनाद कर दिया है।