फरीदकोट में बिजली कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, आप विधायक अमोलक सिंह ने पकड़ा; ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए मांगे थे 20 हजार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
फरीदकोट में बिजली कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, आप विधायक अमोलक सिंह ने पकड़ा; ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए मांगे थे 20 हजार

FARIDKOT. फरीदकोट में एक बिजली कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आप विधायक अमोलक सिंह ने एक कर्मचारी को 14 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।



ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए मांगी थी रिश्वत



बिजलीकर्मी जसविंदर सिंह ने खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी, लेकिन 14 हजार में सौदा तय हुआ था। पीड़ित ने विधायक अमोलक सिंह से शिकायत की थी। विधायक ने बिजलीकर्मी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।



रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी



आप विधायक अमोलक सिंह ने बताया कि उन्होंने रिश्वत के तौर पर दिए जाने वाले नोटों के नंबर नोट कर लिए थे। जब पीड़ित जैतो सब डिवीजन के बाहर बिजलीकर्मी को रिश्वत के पैसे देने पहुंचा तो उन्होंने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े जाने के बाद उसके पास से बरामद नोटों के नंबर मिलान किए गए तो वे मिल गए। आरोपी को विजिलेंस के हवाले कर दिया जाएगा।


electricity worker arrested in Punjab electricity worker arrested demanded bribe to change transformer AAP MLA Amolak Singh caught पंजाब में रिश्वतखोर कर्मचारी गिरफ्तार बिजली कर्मचारी गिरफ्तार ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए मांगी थी रिश्वत आप विधायक अमोलक सिंह ने पकड़ा