मध्यप्रदेश में नए साल में 3-5% महंगी हो सकती है बिजली, जानिए कितनी खपत पर कितना बिल बढ़ सकता है

author-image
BP Shrivastava
New Update
मध्यप्रदेश में नए साल में 3-5% महंगी हो सकती है बिजली, जानिए कितनी खपत पर कितना बिल बढ़ सकता है

BHOPAL. विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब नए साल-2024 में मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लग सकता है। इसका कारण वित्तीय वर्ष 24-25 में बिजली दरों में 3 से 5 प्रतिशत की बढ़ातरी होना बताया जा रहा है। यह चार साल में प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली दरों में बढ़ोतरी होगी। यहां बता दें प्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं।

कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग में की याचिका दायर

यदि बिजली दरों में 3% की बढ़ोतरी होती है तो 300 यूनिट खपत के मासिक बिल में लगभग 70 रुपए और 5% की वृद्धि में 113 रुपए उपभोक्ताओं को ज्यादा देने होंगे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष में बिजली दलों में 3 से 5% तक बढ़ोतरी के लिए विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर कर दी है। इस पर अगले हफ्ते आयोग में प्रारंभिक सुनवाई हो सकती है।

पिछले साल प्रस्ताव से आधी बढ़ोतरी हुई, यानी 1.65 % की

पिछले साल भी कंपनी ने बिजली दरों में 3.20% बढ़ोतरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के सामने रखा था। चुनावी साल होने के कारण बिजली दलों में ओवरऑल सिर्फ 1.65% की बढ़ोतरी की गई। इस हिसाब से घरेलू बिजली में प्रति यूनिट 6 पैसे का इजाफा हुआ था।

बिजली दरें बढ़ीं तो फिक्स चार्ज जोड़कर ऐसा होगा बिल

खपत  वर्तमान 3 प्रतिशत  5 प्रतिशत
200 1427 1470 1499
300 2268 2338 2381


4 साल में दरों में कितनी बढ़ोतरी 

वर्ष  बढ़ी दरें 2021-22 0.63 प्रतिशत
2019-20  7 प्रतिशत 2022-23 2.64 प्रतिशत
2020-21 1.9 प्रतिशत 2023-24 1.65 ्रप्रतिशत



Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Electricity will be expensive in Madhya Pradesh MP Power Management Company Electricity Regulatory Commission there will be 3-5% increase in MP मध्यप्रदेश में बिजली होगी महंगी एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी विद्युत नियामक आयोग मप्र में 3-5 % होगी बढ़ोतरी