/sootr/media/post_banners/bd37bc302bacb790db0d4075c96e63a2db65be727d1b052502ee9129518ddc44.jpeg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आज (7 जून) को एलीफैंट अलर्ट एप की 15 जिलों में लॉन्चिंग हो रही है। ये हाथियों की लोकेशन बताएगा। हाथी या झुंड 20 किमी दायरे में होगा तो 10 हजार मोबाइल पर अलर्ट भेजा जाएगा। बता दें, ये ऐप धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलौदाबाजार, कोरबा,महासमुंद, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, सूरजपुर, अंबिकापुर, जशपुर और बलरामपुर के लिए बनाया गया है।
एलीफैंट अलर्ट ऐप की 15 जिलों में लॉन्चिंग
एलीफैंट अलर्ट ऐप की 15 जिलों में लॉन्चिंग होगी। बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, बालोद, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, बलरामपुर, सूरजपुर, अंबिकापुर, जशपुर शामिल है। इन 15 जिलों में हाथियों का आतंक है। इस ऐप को अपने फोन में जो भी इंस्टाल करेगा, उसके मोबाइल में हाथी या झुंड के 20 किमी दायरे में आने पर उन्हें अलर्ट भेज दिया जाएगा। बता दें, पिछले कुछ समय से इस ऐप का ट्रायल चल रहा था। ये ट्रायल अब कामयाब हो गया है। इसलिए इसकी लॉन्चिंग की जा रही है। इस ऐप को सीएम भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर लॉन्च करने वाले थे। लेकिन उद्घाटन की औपचारिकता के बगैर ऐप लॉन्च करने के निर्देश के बाद आज ईको पार्क, मेचका में विधायक लक्ष्मी ध्रुव इसे लॉन्च करेंगी।
ये खबर भी पढ़िए...
10 हजार लोगों के मोबाइल पर ऐप इंस्टाल
एलीफैंट अलर्ट ऐप को 10 हजार लोगों के मोबाइल पर इंस्टाल कर दिया गया। हाथी मित्र दल इस ऐप में हाथी के साथ-साथ कुछ और जानवरों की मौजूदगी की लोकेशन और फोटो अपलोड करेंगे। इतना ही नहीं लोगों को फोन कर भी इसके बारे में बताया जाएगा कि हिंसक हाथी या दल आसपास कहां है। एलीफैंट अलर्ट ऐप से जनहानि रोकी जा सकेगी।