संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को मप्र के 12 शहरों में राज्य पात्रता परीक्षा 2022 (स्लेट) का आयोजन किया जा रहा है। यूजीसी द्वारा मान्य 34 सेट विषय (ऐच्छिक) और एक अनिवार्य विषय में आयोजित की जा रही है। विषय अरबी ( विषय कोड 01 , व पर्शियन विषय कोड 23 में कोई आवेदन प्राप्त ना होने के कारण इन विषय की सेट परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है। सेट परीक्षा में 1,02 566 अभ्यर्थी के आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रदेश के 12 शहरों में कुल 276 परीक्षा केंद्रों पर यह उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इंदौर में सर्वाधिक 64 केंद्र बने हैं और यहां 24900 उम्मीदवार शामिल होंगे। यह पात्रता परीक्षा है, इसके सर्टिफिकेट से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार योग्य हो जाएंगे।
परीक्षा के 12 शहरों में कुल 276 परीक्षा केन्द्र
- इन्दौर में सर्वाधिक केन्द्र 64, विषय- 34 +1 ( 1 compulsory paper)
भोपाल में केन्द्र-45, विषय- (22+1 1compulsory paper)
जबलपुर में केन्द्र 35, विषय- 21
ग्वालियर में केन्द्र 35, विषय-19
सागर में केन्द्र 18, विषय 16
रतलाम में केन्द्र 12, विषय 11
सतना मे केन्द्र 11, विषय 14
शहडोल में केन्द्र 10, विषय 12
उज्जैन में केन्द्र 15, विषय 17
रीवा मे केन्द्र 16, विषय 18
नर्मदापुर केन्द्र 8, विषय -13
खरगोन में केन्द्र 7, विषय -11
परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से है
- परीक्षा का समय 12 से 3:05 बिना समय अन्तराल के रहेगा जिसमें अनिवार्य
प्रथम प्रश्न -12 से 1:00 (एक घन्टा ) कुल प्रश्न संख्या-50 ओएमआर में प्रश्न का क्रम-1 से 50 प्रत्येक प्रश्न के दो अंक 50x2=100अंक
ऐच्छिक विषय 1:50 बजे से से 3:05 ( दो घंटा ) कुल प्रश्न 100 ओएमआर शीट मे प्रश्न का क्रम 51 से 150 है।
प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र की एक ही ( संयुक्त )ओएमआर शीट है
प्रथम प्रश्नपत्र में प्रश्न के क्रम 1 से 50 है
द्वितीय प्रश्न पत्र में प्रश्न के क्रम 51 से 150 है
मैथ्स और संगीत विषय के अभ्यर्थी के लिए विशेष निर्देश हैं जो वे आयोग की वेबसाइट पर विज्ञप्ति में देख सकेंगे।
परीक्षार्थी को केवल ऐच्छिक विषय - द्वितीय प्रश्न पत्र का कोड OMR शीट में अंकित करना है।
विषय कोड - द्वितीय प्रश्न पुस्तिका पर और परीक्षार्थी के रोल नम्बर पर अंकित है।
जिन परीक्षार्थी का ऐच्छिक विषय गणितीय विज्ञान है उन परीक्षार्थी को विषय कोड के पास OMR शीट में एक और कालम है। यह जानकारी केवल विषय कोड 20 के परीक्षार्थी को देना है। अन्य विषय के परीक्षार्थी इस कालम में कोई जानकारी दर्ज नहीं करेंगे।
जिन परीक्षार्थी का ऐच्छिक विषय संगीत है। वे विषय कोड के पास में दिए गए कालम में हिन्दुस्तान संगीत अथवा अवनध्द वाद्य की जानकारी देंगे ।
इस तरह केंद्रों पर बैठ रहे उम्मीदवार
- इन्दौर में परीक्षार्थी की संख्या 24900
भोपाल -परीक्षार्थी की संख्या 16238
जबलपुर -परीक्षार्थी की संख्या 15110
ग्वालियर-परीक्षार्थी की संख्या-11816
सागर -परीक्षार्थी की संख्या 6530
रतलाम-परीक्षार्थी की संख्या 2863
सतना परीक्षार्थी की संख्या 4616
शहडोल -परीक्षार्थी की संख्या 3207
उज्जैन-परीक्षार्थी की संख्या 5643
रीवा परीक्षार्थी की संख्या 6500
नर्मदा पुरम परीक्षार्थी की संख्या 2470
खरगोन-परीक्षार्थी की संख्या 2673