रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, एयरपोर्ट पर उतरते ही चिल्लाने लगे यात्री

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, एयरपोर्ट पर उतरते ही चिल्लाने लगे यात्री

RAIPUR. नई दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस विमान में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार इंडिगो फ्लाइट नंबर 6ई859 तय समय में शाम 6.10 को दिल्ली से रवाना हुई और इसे रात आठ बजे इसे रायपुर विमानतल पहुंचना था, लेकिन करीब एक घंटे बाद ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसलिए पायलट ने बिना कोई मौका गंवाए विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। लैंडिंग के दौरान भी विमान हिचकोले खाता रहा, जिससे यात्री चिल्लाने लगे थे। एयरलाइंस के कर्मचारियों ने बाद में कहा कि सभी यात्रियों को लखनऊ से दिल्ली ले जाया गया, वहां से रायपुर लाया गया। हालांकि इस दौरान पूरे एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल था।



रायपुर फ्लाइट की लखनऊ में आपात लैंडिंग



जानकारी के अनुसार टेकऑफ के करीब एक घंटे बाद ही विमान में सवार यात्रियों को क्रू मेंबरों से ही पता चला कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। थोड़ी देर बाद पता चला कि विमान का एक इंजन फेल हो गया है। विमान उस समय लखनऊ एयरपोर्ट के करीब था। इसलिए पायलट ने लखनऊ एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद ही लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 



दूसरे विमान से यात्री रवाना



एयरपोर्ट पर उतरने समय यह विमान तीन बार उछला, जिससे यात्रियों की चीख निकल पड़ी। जिस तरह से रनवे पर उछला उससे यात्रियों के होश उड़ गए थे। हालांकि लैंडिंग के बाद सभी लोगों को परिसर में बैठाया गया और देर रात दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा गया। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सकुशल है। रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन के अनुसार तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली से रायपुर आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ में कराई गई। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Technical fault in Indigo flight emergency landing of Raipur flight in Lucknow emergency landing of Indigo flight इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी रायपुर फ्लाइट की लखनऊ में आपात लैंडिंग इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग