नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में G-20 की तीन दिनों की बैठक होने जा रही है। यह बैठक अटल नगर में होगी। जी समिट में 29 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इससे पहले ही G-20 समिट में सुरक्षा में लगने वाले पुलिस अमले को अंग्रेजी बेहतर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यह बैठक 18 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित होगी।
बैठक की तैयारियां जारी
जानकारी के मुताबिक G-20 की बैठक नया रायपुर के मेफेयर होटल में आयोजित की जाएगी। इसमें 29 देश के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जी समिट की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 170 अधिकारियों को चुना गया है। जिसमें 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 20 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर और 53 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। बैठक की सुरक्षा को लेकर इंटेलीजेंश चीफ अजय यादव, रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एमएल कटवानी, एएसपी नीरज चंद्राकर, कीर्तन राठौर और पीतांबर पटेल ने सुरक्षा में तैनात होने वाले जवानों को प्रशिक्षण दिया है।
अंग्रेजी ठीक करने दिया गया निर्देश
जी समिट 18-20 सितंबर तक आयोजित होगी। जिससे पहले सुरक्षा में लगने वाले अधिकारियों को बैठक के बारे में बताया गया है। ड्यूटी करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है.. किस प्रकार की सावधानी बरतनी है के बारे में बताया गया। जी समिट में अलग-अलग देशों से प्रतिनिधि आने वाले हैं। जिसके चलते सुरक्षा में लगे अधिकारियों को लैंग्वेज बैरियर का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए ड्यूटी में लग रहे अधिकारियों को अंग्रेजी ठीक करने के लिए कहा गया है। जिससे प्रतिनिधियों को लैंग्वेज बैरियर के कारण किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
G-20 क्या है?
G-20 बीस देशों का एक समूह है। जिसका कोई मुख्यालय नहीं है। हर साल किसी एक देश को इसका प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी जाती है। इस बार भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। G-20 देशों में यूरोपियन यूनियन,फ्रांस,भारत,जर्मनी,इंडोनेशिया,इटली,जापान,मक्सिको,रुस, सऊदी अरब, दक्षिण आफ्रिका, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका,तुर्की और चीन, अर्जेंटीना शामिल हैं।